मार्केट में अगर देखा जाए तो दुनिया भर के मोबाइल फोंस की कंपनियां है। लेकिन जो बात एप्पल के iphone में है वह किसी भी फोन में नहीं है। दुनिया भर में एप्पल के आपको लाखों–करोड़ों यूजर्स मिल जाएंगे। जोकि iphone को लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। Apple कंपनी भी अपने यूजर्स का खास ध्यान रखते हुए हर साल एक नई सीरीज को लॉन्च करता है।
Apple की तरफ से हर साल लॉन्च किए गए सीरीज में ज्यादा कोई बड़े बदलाव नहीं होते हैं। उसके बाद भी लोगों को iphone का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भी iphone की नई सीरीज यानी कि iphone15 जल्दी मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इस iphone ने लॉन्च लांच होने से पहले ही यूजर्स के बीच अच्छा खासा बस क्रिएट कर लिया है, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस फोन को अगले महीने यूजर्स के सामने पेश कर सकती है।
वैसे अगर देखा जाए तो iphone की बीती तीन पीढियां एक जैसी ही हैं यानी की iphone12, iphone 13 और iphone 14 में कंपनी ने कुछ ज्यादा या खास बदलाव नहीं किए हैं। तीनों ही सीरीज में नाम भर का अंतर देखा गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Apple कंपनी अपने इस नए iphone15 में क्या बदलाव ला सकती है। जोकि इसे बीते iPhone’s से बिल्कुल अलग बना देगी या इसको चलकर यूजर्स को कुछ बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा? अगले महीने मार्केट में दस्तक देने वाले iphone15 में क्या क्या बदलाव हो सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं।
जैसा कि आपको पता है कि iPhone 15 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने की पूरी संभावना है। ऐसे में अगर iPhone 15 को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान दिया जाए, तो न केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बड़े पैमाने पर अपग्रेड मिलने की उम्मीद की जा रही है।, बल्कि यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नियमित iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल को भी कुछ नए और अलग फीचर्स मिल सकते हैं।
अपडेटेड डिजाइन
iPhone 15 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह बीते iphones जैसे कि iPhone 14 iPhone 13 और iPhone 12 से यह कुछ अलग होगा। यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि iphone की इस एक्सक्लूसिव सीरीज में बाकी फोन्स जैसे फीचर्स न हो
हम iPhone 15 और iPhone 15 Plus में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। लेकिन यहां-वहां थोड़ा सा बदलाव लाइन-अप में ताजगी का स्पर्श की उम्मीद यूजर्स कर रहे हैं।
डायनेमिक आइलैंड
स्क्रीन की बात करें तो, Apple iPhone 15 सीरीज के लिए एक दूसरे अपग्रेड सभी डिवाइसों पर डायनेमिक आइलैंड से रिलेटेड है। बता दें कि डायनामिक आइलैंड ने iPhone 14 Pro मॉडल पर नॉच कटआउट को चेंज कर दिया है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि iPhone 15 Pro मॉडल में भी डायनामिक आइलैंड की सुविधा हो सकती है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग