Apple अपने iPhone15 को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है की सितंबर में एप्पल अपने नए iPhone15 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। इस बार भी iPhone14 के तर्ज पर ही चार सीरीज में लॉन्च किए जाएगे। जिसमें iPhone15, iPhone15 Plus, iPhone15 Pro, और iPhone15 Pro Max शामिल है। साथ ही इस बार आपको पहले के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर, नया कैमरा सेटअप, और कुछ शानदार फीचर्स मिलने वाले है। इस बार जो सबसे बड़ा चेंज देखने को मिलने वाला है वो है इसका चार्जिंग पोर्ट नए EU नीति के कारण अब iPhone 15 में सी टाइप पोर्ट दिए जा सकते है। तो अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे है तो आइए आपको बताते है इस iPhone15 के बारे में सारी डिटेल्स।

अब तक का सबसे ज्यादा मंहगा iPhone होगा 15

टेक एक्सपर्ट और हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के टेक्नॉलोजी एक्सपर्ट जेफ पु का कहना है की iPhone15 पहले से मौजुद iPhone 14 से थोड़ा मंहगा होगा। आपके जानकारी के लिए बता दें की कीमत ज्यादा होने के पीछे का कारण iPhone 15 में मिलने वाले अबतक के सबसे ज्यादा एडवांस फीचर्स को माना जा रहा है।

अगस्त से शुरू होगा iPhone15 का प्रोडक्शन

टेक एक्सपर्ट जेफ पु की मानें तो Apple अगस्त से अपने iPhone 15 का प्रोडक्शन भी शुरू कर देगा। एप्पल इस बार iPhone15 सीरीज का लगभग 84 मिलियन यूनिट्स बनाएगा। सूत्रों की मानें तो इस बार iPhone 15 के डिजाइन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।

ये भी पढ़े: इस नए बदलाव के साथ बाजार में आ सकता है iPhone 15,यूजर्स के लिए कई मायनों में खास हो सकता है ये आईफोन

iPhone 15 का कैमरा सेटअप कैसा होगा

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कैमरा सेटअप में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। लेकिन जहां पहले सिर्फ 10x तक ही जूम का ऑपशन मिलता था, तो वहीं iPhone 15 में इस बार 15 से लेकर 50x तक का जूम ऑपशन देखने को मिल सकता है।

iPhone 15 की कितनी होगी कीमत

कीमत को लेकर अभी तक किसी भी मीडिया रिपोर्ट में कोई दावा नहीं किया गया है। लेकिन एक अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख हो सकती है। हालांकि मॉडल पर ही कीमत निर्भर करेगा।

LATEST POSTS:-