जब भी आप इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में जाएंगे और कोई नया फोन लेने की कोशिश करेंगे या फिर अपने दिमाग में प्लान करके जाएंगे कि मुझे इस कंपनी का यह वाला मोबाइल फोन लेना है। तो शायद आप उस बात पर टिक नहीं पाएंगे, क्योंकि आप जैसे ही इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में जाते हैं।
आपको अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग स्मार्टफोन के बारे में सुनने को मिलता होगा, या उनके फीचर और लुक आपको भा जाते होंगे। यही कारण है कि मार्केट में जाकर यूजर काफी ज्यादा कंफ्यूज हो जाता है। वह जो प्लान करके आता है, कि मुझे इस कंपनी का यह वाला स्मार्टफोन लेना है।
तो उस बात को लेकर बार-बार सोचने लगता है और शायद वह प्लान किया हुआ फोन नहीं, बल्कि वहां पर अच्छी तरह से पिक्चराइज किया हुआ स्मार्टफोन हर लेकर आ जाता है।
बता दें कि बहुत सी कंपनियां मार्केट में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। अगर कंपनियों के नाम की लिस्ट बनाने बैठे तो इसकी लिस्ट काफी लंबी हो जाएगी। लेकिन कंपनियों के नाम और उनके स्मार्टफोन को लाइन खत्म नहीं होगी।
मार्केट में iPhone से लेकर Vivo और Oppp, Nokia, Xiaomi समेत कई कंपनियों में आगे बढ़ने की रेस लगी हुई है। बात Motorola कंपनी की करें तो कंपनी ने हालही में Motorola razr 40 इनफिनिटी प्लेक्सिबल पेश किया है। जिन यूजर्स का बजट 50000 रुपये तक है तो उनके लिए Moto का यह फोन बेस्ट रहेगा। फिलहाल कंपनी इस डिवाइस पर ई-कॉमर्स के की तरफ से अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है।
इसी कड़ी में Motorola जल्द ही भारत और ग्लोबल लेवल पर कुछ और नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है
बता दें कि हमने हाल ही में FCC लिस्टिंग में Moto G84 5G स्मार्टफोन को देखा गया था। Moto G84 5G और Motorola Edge 40 Neo को हाल ही में TDRA सर्टिफिकेशन भी मिला है।
जल्द लॉन्च हो सकता है Moto G84 5G
रिपोर्ट्स की मानें तो Motorola मोटो जी54, 5जी स्मार्टफोन को तीन रंगों में लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में अन्य मोटो जी सीरीज़ स्मार्टफोन की तरह ही एक स्क्वायर रियर कैमरा कट-आउट यूजर्स को देखने को मिलेगा।
नए स्मार्टफोन की खासियत
बात अगर मोटोरोला स्मार्टफोन की खासियत की करें तो कंपनी इस नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरे के साथ एक इंटीग्रेटेड LED फ्लैश भी दे रही है। बता दें FCC लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि Moto G84 5G स्मार्टफोन में 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5640mAh की बैटरी भी यूजर्स को मिलेगी।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग