जुलाई के महीने की तरह ही अगस्त के महीने में भी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने यूजर्स के सामने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स के ऑफर्स पेश कर रखे हैं। कई ऐसी स्मार्टफोन कंपनियां है जिन्होंने जुलाई में अपने न्यू ब्रांड मोबाइल फोंस को यूजर्स के सामने पेश किया। तो कई ऐसे ब्रांड्स हैं जिन्होंने अगस्त के दस्तक देते ही अपने नए–नए स्मार्टफोन की यूजर्स के सामने बौछार कर दी।
Nokia ने पेश किए 5G फोंस
बीते कुछ दिनों पहले नोकिया ने अपने 5G स्मार्टफोन को यूजर्स के सामने पेश किया था। जैसा कि सभी को पता है Nokia एक ऐसा ब्रांड है। जिनकी लोकप्रियता आज तक बरकरार है। लोग आज भी Nokia को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। और इसकी क्वालिटी और फीचर्स पर भी अच्छा खासा विश्वास करते हैं।
iphone 15 का बज
इसके अलावा iphone 15 ने भी मार्केट में अच्छा खासा बज बना रखा है। जो लोग iphone के शौकीन हैं वह बेसब्री से इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। इसकी प्री बुकिंग में लगे हुए हैं और कंपनी भी इस iphone को काफी अच्छी तरीके से ऑनलाइन टीज कर रही है।
Reliance Jio ने पेश किए 5G स्मार्टफोन
iphone फोन के बाद हाल ही में Reliance Jio ने भी दो 5G फोन मार्केट में लॉन्च किए हैं, यानी कि Jio भी अब इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतर चुका है। तो वहीं Techno कंपनी ने भी अपने दो वेरिएंट स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए हैं। जोकि यूजर्स को काफी ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं।
खैर जिस स्मार्टफोन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी कीमत और उसका लुक बाकी सभी कंपनियों के स्मार्टफोन से काफी ज्यादा बेहतर है। और उसकी कीमत सुनकर तो आपको यह लगेगा कि क्यों ना इसे अभी ऑर्डर कर दिया जाए।
Motorola कंपनी ने लॉन्च किया स्मार्टफोन
हम बात कर रहे हैं Motorola कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की, दरअसल कंपनी ने हाल ही में भारत में Moto E13 स्मार्टफोन का नया मॉडल लॉन्च किया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत केवल 6,999 रुपये है।
बता दें कि कंपनी ने इस फोन को इसी साल फरवरी में दो वेरिएंट्स में पेश किया था एक 2 GB रैम, तो दूसरा 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज के साथ पेश किया था। अब Motorola ने इसी को वर्जन को अपडेट करते हुए 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन को पेश किया है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग