आजकल मार्केट में कई तरह के इयरफोंस आ रखे हैं जोकि यूजर्स को अलग-अलग लेवल पर साउंड का बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं।
अगर फ़ोन्स की कंपनियों की बात करें। तो ऐसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी नहीं है। जिसने अपने यूजर्स के लिए एयर फोन्स मार्केट में लांच ना किए हो। हर एक कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए अलग–अलग तरीके के ईयर फोंस लॉन्च किए हैं। किसी ने ब्लूटूथ वाले ईयर बड्स लॉन्च किए हैं। तो किसी ने नैक बैंड वाले मार्केट में पेश किए हैं। कहने का मतलब है की हर एक कंपनी अपने यूजर्स को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग साउंड वाले ईयर फोंस मार्केट में लॉन्च करती रहती है।
वैसे पहले तो कुछ चुनिंदा कंपनियां हीं थी। जोकि इयरफोंस और साउंड के प्रोडक्ट्स पर काम करती थी। लेकिन आज के समय हर एक कंपनी साउंड के प्रोडक्ट्स पर भरपूर काम कर रही है।
पहले तो लोगों के Boat, JBL, और Creative जैसी कंपनियों के ही ऑप्शंस थे, कि वह इन्हीं कंपनियों के ही ईयर फोन को यूज कर सकते हैं या खरीद सकते हैं।
लेकिन अब ऐसा नहीं है भारत और दुनियाभर में ईयर फोन का बाजार बदल गया है। अब हर एक कंपनी चाहें Realme हो Vivo हो Oppo हो या फिर Samsung हर कोई अपने–अपने एयर फोंस मार्केट में लॉन्च कर रहा है, और यूजर्स को बेहतर क्वालिटी ऑफ़ साउंड देने की कोशिश कर रहा है।
इसी कड़ी में अब OnePlus ने भी अपने इनक्रिडिबल वायरलेस नेकबैंड लॉन्च कर दिए हैं। अगर आप भी लंबे समय से एक अच्छे और बढ़िया ईयर बैंड की खोज कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो सकता है। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए हम आपको OnePlus के Bullets Wireless Z2 नेकबैंड के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
जैस की हमने आपको पहले ही बता दिया कि OnePlus ने अपने एक्सक्लूसिव OnePlus Bullets Wireless Z2 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी अपने OnePlus Bullets Wireless Z2 के साथ यूजर्स को एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का ऑप्शन भी देते हैं।
OnePlus Bullets Wireless Z2 के बारे में सुनकर ही आप एक्साइटेड हो गए होंगे और सोच रहे होंगे कि आखिरकार इनको कहां से ऑर्डर किया जा सकता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इन OnePlus Bullets Wireless Z2 को Flipkart, Amazon, Myntra और OnePlus की और पार्टनर स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं OnePlus Bullets Wireless Z2 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इनकी कीमत 2,299 रुपये रखी है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग