जुलाई के महीने से सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने मार्केट में अलग-अलग तरह के स्मार्टफोन को उतारना शुरू कर दिया है या हम यह कहें कि सभी कंपनियों में आपस में होड़ लगी है कि आखिरकार कौन सी कंपनी अपने स्मार्टफोन के जरिए यूजर्स का दिल जीत सकती है।

पिछले महीने की तरह ठीक इस महीने में भी कई कंपनियों ने अपने नए नए स्मार्टफोन को यूजर्स के सामने पेश किया है हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगा हुआ है।

बीते दिन पहले यानी की 15 अगस्त पर Xiaomi ने अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था। इसके फीचर्स और रेट कंपनी ने काफी बेहतर तरीके से पेश किए साथ ही फोल्डल्बे स्मार्टफोन का लुक देखकर यूजर्स ने भी उसे काफी ज्यादा पसंद किया। Xiaomi के अलावा भी अन्य और भी ऐसे ब्रांड हैं।

जो की मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सबकी कंपनियों की कतार में बड़े ब्रांड्स जैसे की रिलायंस जिओ और Apple भी शामिल है।

जी हां रिलायंस जिओ ने भी अपने 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है तो वहीं Apple भी अपने iphone 15 लेकर मार्केट में बज क्रिएट करने में लगा हुआ है। खैर इन सबकी तरह अब HMD ग्लोबल ने NOKIA के दो स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने जो दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं उन में Nokia G310 5G और Nokia C210 शामिल हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी ने। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 13 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। बात अगर Nokia G310 5G की करें तो इसमें कंपनी ने तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। जिनमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं Nokia C210 में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए Nokia G310 5G की सबसे खास बात यह है कि यह QuickFix टेक्नोलॉजी के साथ आता है। आप सोच रहे होंगे कि QuickFix क्या है? तो आपको बता दें कि इसकी मदद से स्मार्टफोन खुद ही रिपेयर हो जाएगा।

वहीं Nokia G310 5G, Nokia C210 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 186 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 15,000 रुपये है, वहीं Nokia C210 की कीमत 109 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 9,000 रुपये के करीब रखी गई है। कलर वेरिएंट की बात करें तो Nokia G310 5G को सिंगल ब्लू कलर में पेश किया गया है और Nokia C210 को ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। आप Nokia G310 5G की 24 अगस्त से खरीद सकते हैं तो वहीं Nokia C210 की बिक्री 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

Latest Post-