जुलाई के बाद अगस्त एक ऐसा महीना है जिसमें हर एक दिन यूजर्स को एक नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिल रही है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि 15 अगस्त के अवसर पर अलग-अलग कंपनियों ने अपने बेहतर से बेहतर स्मार्टफोन पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स पेश किए थे। जोकि यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आए।
बीते दिन पहले यानी की 15 अगस्त पर Xiaomi ने अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था। इसके फीचर्स और रेट कंपनी ने काफी बेहतर तरीके से पेश किए साथ ही फोल्डल्बे स्मार्टफोन का लुक देखकर यूजर्स ने भी उसे काफी ज्यादा पसंद किया। Xiaomi के अलावा भी अन्य और भी ऐसे ब्रांड हैं। जिन्होंने 15 अगस्त के मौके पर अलग-अलग स्मार्टफोंस की लांचिंग की रिलायंस जिओ भी शामिल है। जी हां रिलायंस जिओ ने भी अपने 5G स्मार्टफोन को 15 अगस्त के अवसर पर लॉन्च किया और कई सारे ऑफर्स यूजर्स के सामने पेश किए।
15 अगस्त तो बीत गया लेकिन कंपनियों की तरफ से अलग-अलग स्मार्टफोंस को लेकर ऑफर और ब्रांडिंग अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। Xiaomi Jio, Samsung, Vivo और अन्य कंपनियों की तरह Oneplus ने भी एक धमाकेदार स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कैसा है फोन ? क्या हैं उसके फीचर्स? और क्या है उसकी कीमत ? चलिए हम आपको बताते हैं।
दरअसल चीन में OnePlus ने अपने एक नए स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि नया फोन लांच किया है वह बीते साल लॉन्च हुए Ace Pro का अपग्रेडेड वर्जन है।
OnePlus Ace 2 Pro कंपनी ने किया लॉन्च
इस बार जो अपग्रेडेड वर्जन OnePlus Ace 2 Pro को कंपनी ने जो लॉन्च किया है। इसका सबसे खास फीचर यह है कि अगर इस पर कभी पानी गिर जाता है या फिर इसकी स्क्रीन गीली हो जाती है उसके बाद भी गीली स्क्रीन पर भी आप फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि स्क्रीन गीला होने पर भी काम करेगी।
गीली स्क्रीन होने पर भी चलेगा स्मार्टफोन
आपको जानकर हैरानी होगी कि जो लोग लाखों रुपए आईफोन में खर्च करते हैं। उन आईफोंस में भी यह सुविधा नहीं दी गई है यानी कि जब आईफोन की स्क्रीन गीली हो जाती है। तो वह काम करना बंद कर देता है या फिर काम नहीं करता है। कंपनी ने OnePlus Ace 2 Pro को 24 जीबी रैम के साथ यूजर्स के सामने पेश किया गया है। इसके साथ इस इस स्मार्टफोन में कंपनी ने आइकॉनिक स्लाइडर बटन दिया है।
OnePlus Ace 2 Pro की खासियत
कंपनी ने OnePlus Ace 2 Pro में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही OnePlus Ace 2 Pro के साथ यूजर्स को 10 बिट HDR का भी सपोर्ट मिल जाएगा। अगर स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो OnePlus Ace 2 Pro में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है। जिसके साथ 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलता है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग