जैसे की आपको पता है कि बीते कुछ दिनों पहले ही सैमसंग कंपनी ने अपना गैलेक्सी Z फोल्ड 5 स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया था। ऐसे ही कंपनी ने अपने से स्मार्टफोन को मासिक में लांच किया काफी सारे यूजर्स का ध्यान कंपनी के इस फोल्डेबल स्माटफोन पर गया और लोगों ने इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी शुरू कर दी।
खैर जिन लोगों को सैमसंग का यह स्मार्टफोन नहीं लेना है या फिर वह उससे बेहतर कोई चॉइस देख रहे हैं। तो उनके लिए एक खुशखबरी है दरअसल मार्केट में सैमसंग के फोल्डेबल फोन के लॉन्च होने के तुरंत बाद ही अब Oneplus ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार वनप्लस कंपनी अपने फोल्डेबल ओपन को लेकर काफी एक्साइटेड है और वो वनप्लस ऐस 2 सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- Tech Tips: क्या गलती से किसी और के खाते में आपने पैसे ट्रांसफर कर दिया है? टेंशन न लें, ये करें!
Oneplus के आने वाले OnePlus Ace 2 Pro की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर खुलासा किया है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि कंपनी अगस्त 2023 में OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ अभी स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है कि आखिर कब और किस डेट को वो आगामी डिवाइस को लॉन्च कर सकते हैं।
वहीं एक्सपर्ट्स की बात मानें तो उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने यानी की अगस्त के पहले सप्ताह में कंपनी स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर सकती है।मिली जानकारी के अनुसार Oneplus कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उनका आने वाले नए डिवाइस में दुनिया की पहली एयरोस्पेस-ग्रेड 3डी कूलिंग की सुविधा दी गई है।इतना ही नहीं कंपनी की तराफ से दावा किया गया है कि एयरोस्पेस-ग्रेड 3डी कूलिंग सबसे पॉवरफुल वैपर चेंजर होगा।
OnePlus Ace 2 Pro के फीचर्स की बात की जाए तो आगामी वनप्लस स्मार्टफोन में कंपनी ने 9140mm² का वेपर चैंबर दिया है। ये पुष्टि खुद Oneplus कंपनी की तरफ से की गाई है। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि Oneplus ले इस नए डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर भी होगा। आने वाले नए स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की तरफ से ये भी कहा गाय है कि नई टेक्नोलॉजी से वनप्लस 12 सीरीज़ और वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन पूरी तरह से लैस हैं। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से OnePlus Ace 2 Pro की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग