जैसे की आप बार बार हमारी वेबसाइट से अपडेटेड होते जा रहे होंगे की आखिर कौन सी मोबाइल कंपनी कब क्या नया मार्केट में लेकर का रही है। बात अगर इस साल की करें तो मोबाइल के फील्ड में आपको अलग अलग चीजें देखने को मिल जाएगी। इस महीने यानी की जुलाई के महीने में तो मोबाइल कंपनियों में होड़ लग गई है की आखिर कौन ज्यादा यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है या कौन ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाने में कामयाब है।
जबसे जुलाई का महीना शुरू हुआ है तबसे हर ब्रांड अपनी तरफ से अलग अलग ऑफर्स लेकर मार्केट में आ रही है। इतना ही नहीं iphone कंपनी इतना बड़ा ब्रांड होने के बाद भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रेस में दौड़ रही है। Iphone ने भी यूजर्स को लुभाने के लिए अपनी अलग अलग सीरीज को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया है। ताकि यूजर्स का ध्यान एंड्रॉयड पर न जाकर उनके ब्रांड पर ही टिका रहे।
इसके साथ ही Realme हो या OnePlus हर कोई मार्केट में एक दूसरे को कंपटीशन देने में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। दोनों ही कंपनिया अपनी अपनी खासियत को बताते हुए मार्केट के अलग अलग हैंडसेट को पेश कर रही हैं।
ये भी पढ़े: 22 हजार का Oppo A78 5G को घर लें आयें मात्र 1,500 रुपए में, जाने कैसे करें ऑर्डर
Oneplus Realme और iphone की इस रेस में अब oppo कंपनी ने भी एंट्री ले ली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कल यानी 10 जुलाई को ओप्पो कंपनी अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आप सोच रहे होंगे की Oppo मार्केट में क्या नया लेकर आ रही है। तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि ओप्पो कंपनी भारत में अपनी रेनो 10 5जी सीरीज को कल लॉन्च करने जा रही है।
आपके जानकारी के लिए बता दें कंपनी तीन सीरीज में इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च करेगी। जिसमें Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro Pro शामिल है। यह सभी हैंडसेट कल यानी 10 जुलाई को दिन में करीब 12 बजे एक इवेंट में पेश किए जा सकते हैं। इस इवेंट में कंपनी नई ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज को लॉन्च करेगी। ऐसा नहीं है की यह सीरीज पहली बार ही बाजार में उतारी जा रही है। बता दें, ओप्पो रेनो 10 सीरीज चीन के बाजार में पहले से ही उपलब्ध है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग