Realme कल यानी बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Realme C53 को भारत में ळॉन्च करने वाला है। आपको बता दें की लॉन्चिंग के तारीखों का ऐलान कंपनी ने खुद ट्वीट कर दिया है। माना जा रहा है की इस बार कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स देने वाली है। वहीं दूसरी तरफ इस स्मार्टफोन को लेकर जो सबसे अधिक चर्चा हो रही है, वो है इसका कैमरा सेटअप। दरअसल पीछे से ये एकदम Apple के iPhone जैसा दिखता है। तो अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेना चाहते है तो आइए आपको बताते है इस स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी।
Realme C53 कल होगा लॉन्च
Realme अपने इस नए स्मार्टफोन को 19 जुलाई को लॉन्च करेगा। कंपनी की मानें तो कल शाम को 6 बजे से इस स्मार्टफोन की सेल को शुरू किया जाएगा, और रात के 8 बजे तक चलेगा। इस 2 घंटे के सेल को कंपनी ने Early Bird Sale नाम दिया है।
Realme C53 का कैमरा है कमाल
बता दें की इस स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर हर टेक साइटो पर चर्चा हो रही है। इसमें आपको 108MP का ट्रीपल सेटअप कैमरा दिया गया है। आपके जानकारी के लिए बता दें की इस स्मार्टफोन के पहले जनरेशन में 50MP का कैमरा दिया गया था। इसके साथ ही आपको Night Photography, Portrait Mode, Street Photography Mode जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़े: नए फीचर्स के साथ ग्लोबल मार्केट लॉन्च होने वाला है Realme 11 5G, TDRA से मिली मंजूरी
Realme C53 बैटरी
realme C53 में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है। वहीं दूसरी तरफ इसमें यूजर को 18 वॉट का फास्ट चार्जिग सपोर्ट बैटरी मिलेगी। आपके जानकारी के लिए बता दें की इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी अपना Realme Pad 2 को भी लॉन्च करेगी। कंपनी की मानें तो सिर्फ 52 मिनट में ही ये स्मार्टफोन 50% तक चार्ज हो जाएगा।
Realme C53 कीमत
इस स्मार्टफोन के कीमतों को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन ये माना जा रहा है की इसकी कमत 18 हजार से ज्यादा नहीं होगी। इस बार कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले से ज्यादा स्लिम बनाया है। कंपनी की मानें को ये 7.99mm इतना चौड़ा है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग