Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च होने जा रहा है । इसमें MediaTek Dimensity 1080 SoC के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलती है। लीक जानकारी में पता चलें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

इंडियन मार्केट में अब जल्द ही Samsung द्वारा Galaxy M34 5G को लॉन्च किया जा रहा है । Amazon पर फोन के लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। Amazon पर फोन को लेकर एक सर्वे किया गया जिससे फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन के बारे में काफी जानकारी मिलती है और यूजर्स के पसंदीदा फीचर के बारे में भी काफी नॉलेज हुई है । OIS सपोर्ट कैमरा और 5000 mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy M34 5G कस्टमर की पहली चॉइस हो सकता है ।

Amazon ने अपनी साइट पर हाल ही में एक सर्वे किया था जिसमें उन्होंने यूजर्स से उनके स्मार्टफोन का सबसे पसंदीदा फीचर पूछा था। उसके बाद उन्होंने Galaxy M34 5G के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी लेकिन ‘Introducing the all new Galaxy M34 5G to meet all your needs’ लिख कर यह इशारा कर दिया कि यह फोन इन सभी फीचर से लैस हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Nothing Phone 2 इंडिया में 11 जुलाई को लॉन्च, कंपनी ने शेयर की इमेज

सर्वे में 6 ऑप्शन यूजर्स को दिए गए थे, जिनमें से 2 प्रतिशत लोगों ने OIS कैमरा, 5 प्रतिशत ने 5,000mAh से अधिक बैटरी, 20 प्रतिशत ने एक्सटें डडे OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट, 23 प्रतिशत ने फास्ट प्रोसेसर और 40 प्रतिशत लोगों ने All of the above ऑप्शन को चुना।

बात करें Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशन की तो लीक्स के मताबिक, 6.6 इंच FHD Super-AMOLED डिस्प्ले मौजदू है। फोन में 5000mAh बैटरी और 25W का चार्जिंग सपोर्ट है। स्टोरेज की बात करें तो 6GB तक RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिलता है । MediaTek Dimensity 1080 SoC के साथ Galaxy M34 5G में कैमरा भी दमदार है। OIS सपोर्ट करने वाले कैमरा सिस्टम जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के 48MP मेन लेंस के साथ साथ 8MP और 5MP के सेंसर शामिल है । और तो और फ्रंट पैनल पर 13 MP का सेल्फी कैमरा भी मौजदू है।

Latest Post-

Ritesh Singh

रीतेश सिंह को मीडिया क्षेत्र में लगभग 12 साल का अनुभव प्राप्त है। HCL जैसे मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों (Gadgets 360, Ajtak) के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 2 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रहे हैं। रितेश का मकसद टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन स्टोरी को लोगों तक पहुंचाना है।