अक्सर कंपनियां अपने प्रोडक्ट को दूसरों से अलग और खास बनाने के लिए नई नई तकनीकें निकाला करती हैं। कभी प्रोसेसर में बदलाव तो कभी स्टाइल दमदार, ऐसे ही कुछ न कुछ नया करके कंपनियां मार्केट में लाती रहती हैं और अपने कस्टमर्स को खुश करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में Xiaomi ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिसे देखने के बाद हर किसी का दिमाग घूम गया है। जब लोगों ने इसे देखा तो मुंह से निकल गया – किताब है या स्मार्टफोन। इतना ही नहीं लोगों ने इसके बेहतरीन अंदाज के लिए खूब सराहा भी है। अब जब ये फोन ही इतना शानदार है तो इसके फीचर्स तो कमाल के होने ही थे। इसके फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बाकियों से बताने में कोइ कसर नहीं छोड़ी है। आइए जानते हैं इसके बारे में क्या है खास
जरा हटके जरा सटके
कंपनी ने जानकारी में बताया है कि नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप हाइंज मिल सकता है जिससे गिरने पर इसकी रेजिस्टेंस की कैपेसिटी बढ़ जाएगी। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को व्हाइट कर्व्ड फ्रेम में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। इसमें दो जूम लेंस के साथ Leica ट्यून्ड कैमरा भी आपको देखने को मिल सकते हैं। इसमें बाकियों से अलग डिस्प्ले के नीचे सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। आपको बता दें इसका बाहरी पैनल 6.5 इंच और इंटरनल डिस्प्ले 8.02 इंच फुल HD+ का होगा। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC का साथ होगा।
ये भी पढ़े: Nothing Phone (2) की तरह Infinix लेकर आ रही GT सीरीज मोबाइल, काम कीमत में जबरदस्त फीचर
इसके बारे में खासी जानकारी तो हासिल नहीं हो सकी है मगर इसमें MediaTek Dimensity के साथ 4500 mAh की बैटरी मिल सकती है। इसका 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होने वाला है। इसमें 16 GB का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज की सुविधा दी जाने वाली है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में पहला कैमरा जो मिलेगा वो 50 मेगापिक्सल का होगा , वहीं 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी देखने को मिल सकता है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग