अगर आप स्मार्टफोन या सादा मोबाईल रखने के शौकिन है तो आपको ये पता होगा की अब दुनिया का सबसे छोटा फोन भी मार्केट में उपलब्ध है। ऐसे में हर किसी का मन होता है की उस फोन को एक बार चलाया जाए। आपके जानकारी के लिए बता दें की वो इतना छोटा है की आप अपने दो उंगलियों के बीच भी छिपा सकते है। तो अगर अब आपका भी मन हो गया है की दुनिया के सबसे छोटे फोन को खरीदा जाए। तो आइए आपको इस फोन के बारे में सारी जानकारी देते है।
Dual Sim Slot के साथ आता है ये फोन
आपको बता दें की इतना छोटा होने के बावजुद भी इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए आपको दो सिम कार्ड के स्लौट मिलते है। साथ इसमें आपको Bluetooth का भी ऑपशन मिलता है। बता दें की इस फोन का नाम Skyshop LBSTAR BM10 है। इस फोन में एक दिक्कत है की इसमें jio का सिम नहीं चलता है। बाकी कंपनी की मानें तो इसमें सबसे अच्छे से केवल Vodafone का ही सिम चलेगा।
Skyshop LBSTAR BM10 फोन के फीचर
इस फोन में आपको 0.66 इंच का डिस्पेल, 32MB RAM, 32 MB ROM के साथ-साथ 3 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। आपके जानकारी के लिए बता दें की अगर इस फोन से आप बात नहीं करते है तो ये एक चार्ज में 72 से 120 घंटे तक चल सकता है। वहीं इस फोन में आपको 350mAh की बैटरी मिलती है। जो इस छोटे से फोन के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट है।
Skyshop LBSTAR BM10 के साथ आपको क्या-क्या मिलेगा
बता दें की अगर आप इस फोन को खरीदते है तो आपको इस फोन के साथ-साथ एक USB Cable और एक इंग्लिश में लिखा हुआ फोन मैनुयल। बात करें Customer Review की तो 5 स्टार में से इस फोन को लोगों ने 3 स्टार ही दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन को साल 2017 में लॉन्च किया गया था।
World Smallest Phone Price
बात करें फोन के कीमत की तो ये आपको मात्र 1,799 में मिल जाएगा। हालांकि इसकी असल कीमत2,499 रुपये है लेकिन ई कॉमर्स साइट Amazon पर ये आपको ऑफर में मिल जाएगा।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग