15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के दिन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को एक के बाद एक बेहतर ऑफर पेश कर रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने अपने हर एक स्मार्टफोन पर यूजर्स को बेस्ट डील्स को ऑफर की है।
इससे पहले जुलाई के महीने में भी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने अच्छे और नए स्मार्टफोन की लाइन लगा दी थी। यूजर्स लगातार उन स्मार्टफोंस को खरीद भी रहे थे और उनका काफी ज्यादा पसंद भी आ रहे थे। आज स्वतंत्रता दिवस है यानी की 15 अगस्त के दिन कौन सी कंपनी ने किस स्मार्टफोन को लांच किया है, और उसके क्या फीचर्स हैं यह सारी चीज हम आपको अपने आर्टिकल में बताने वाले हैं।
इस महीने में भी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने यूजर्स के सामने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स के ऑफर्स पेश किए हैं। कई ऐसी स्मार्टफोन कंपनियां है जिन्होंने जुलाई में अपने न्यू ब्रांड मोबाइल फोंस को यूजर्स के सामने पेश किया। तो कई ऐसे ब्रांड्स हैं जिन्होंने अगस्त आते ही यूजर्स सामने नए–नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं।
Samsung, Oppo, Vivo की तरह ही सभी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग स्मार्टफोन पर ऑफर पेश कर रही है।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Xiaomi ने यूजर्स को MIX Fold 3 का तोहफा दे दिया है। यानी की कंपनी ने अपने MIX Fold 3 लॉन्च कर दिया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि MIX Fold 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने सबसे पतले और फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन के रूप में पेश किया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि MIX Fold 3 स्मार्टफोन को कम से कम 5 लाख फोल्ड के साथ टेस्ट किया गया है।
Xiaomi MIX Fold 3 के खासियत
वहीं Xiaomi MIX Fold 3 की खासियत की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें मेन स्क्रीन करीब 8.03 इंच की दी है, तो वहीं स्मार्टफोन के कवर स्क्रीन की बात की जाए तो कंपनी ने इसको 6.56 इंच रखा है वहीं इसका 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision, है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में यूजर्स को Gorilla Glass Victus 2 भी दिया है।
Xiaomi MIX Fold 3 के कैमरे की बात करें तो इसमें कंपनी ने 50MP + 12MP अल्ट्रा वाइड + 10MP टेलीफोटो + 10MP पेरिस्कोप दिया है, वहीं फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी 20MP दिया है। बात अगर बैटरी की, कि जाए तो Xiaomi MIX Fold 3 में 4,800mAh, 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग पेश की है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग