क्या आप किसी अच्छे और यूनिक स्मार्टफोन को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं या इंतजार कर रहे हैं की मार्केट में कोई अलग और अच्छा स्मार्टफोन आ जाए और आपकी जेब में भी फिट हो जाए। तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में स्मार्टफोन को लेकर सारी जानकारी देंगे।
वैसे तो बाजार में कई ऐसे मोबाइल की कंपनियां हैं जोकि अलग अलग रेंज में यूजर्स के लिए स्मार्टफोन पेश करती रहती है। Samsung हो, Vivo हो, Oppo हो या फिर Oneplus हर कोई यूजर्स को अपनी तरफ लुभाने के लिए स्मार्टफोन को अलग अलग ऑफर्स के साथ मार्केट में पेश करती रहती हैं।
खैर आज हम आपको जिस स्मार्टफोन के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं वो आपकी जेब में भी फिट आएगा और आपको काफी पसंद भी आएगा, तो चलिए हम आपको स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
ये भी पढ़ें- iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग टाइमिंग को लेकर बड़ा अपडेट, सितंबर की बजाय अक्टूबर में लॉन्च होगा?
आपको बता दें कि ZTE के Nubia नाम के एक ब्रांड ने चीन में एक नया Z50S Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है शायद आप में से कुछ लोगों ने इस स्मार्टफोन को कंपनी का नाम सुना होगा, और किसी ने नहीं सुना होगा। अगर आप इस ब्रांड को पहली बार जान रहे हैं या फिर इस फोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो अब आपके इंतजार का समय खत्म हो गया है।
बता दें कि Nubia का यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ 16GB तक रैम के पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने मोबाइल के कैमरे में सेंसर दिया है, जिसके साथ 35 मिमी का कस्टम ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी दिया गया है।
अगर आप इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं आपको बता दें कि ZTE Nubia Z50S Pro में आपको Triple कैमरे का सेटअप मिल रहा है। साथ ही कैमरे में आपको 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है और यह 5,100mAh की बैटरी भी कंपनी से रही है।
इसके साथ ही स्मार्टफोन को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 1TB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही आपको स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा यानी की सेल्फी कैमरा भी 16 मेगापिक्सल के साथ दिया जा रहा है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग