आपको जान के काफी हैरानी होगी कि iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की कीमत में कुल 10 हजार रुपये की छूट मिली है। जी हाँ, ऐसे में आप इस फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। लेकिन यंहा बता दें कि iQOO Neo 6 5G हैंडसेट की असल कीमत 34,999 रुपये है। लेकिन वंही फोन को फ्लैट डिस्काउंट में पूरे 10,000 रुपये की कटौती कि गई है। आइये अब जानते हैं कि इस फोन में 64MP के मेन कैमरे के साथ और कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे।

must read:-मात्र 15000 के बजट में iQOO Z6 Lite 5G ने की भारत में एंट्री, जानें कीमत से लेकर फीचर्स की कंप्लीट डिटेल

क्या है IQOO Neo 6 की नई कीमत

IQOO Neo 6 स्मार्टफोन अब Flipkart पर 29,700 रुपये में मिलेगा। लेकिन इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को सिर्फ 24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है। बता दें, 8 GB RAM और 128 GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वंही दूसरी तरफ जबकि इस फोन की 12GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत सिर्फ 33,999 रुपये है। जी हाँ, अब आप ग्राहक इस नए प्राइस कट को Amazon वेबसाइट से या फिर iQOO के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। आगे बताएं तो ये फोन डॉर्क नोवा, साइबर रेंज और साथ में मेवरिक ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ मोबाइल बाजार में आएगा।

iQOO Neo 6 के स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन 6.62 inch की FHD+ डिस्पले के साथ आता है, जो E4 एमोलेड डिस्पले के साथ-साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वंही इस हैंडसेट में HDR10+ और आपके लिए 1,300 nits की पीक ब्राइटनेस की सुविधा दी गई है।

जाने इस फोन के चिपसेट को

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 SoC का चिपसेट सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही इसमें Adreno 650 GPU का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Android 12 बेस्ड Funtouch OS का सपोर्ट भी मिलेगा, जिसमें 4,700 mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। ये फोन 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उपलब्ध है, जिसमें आपको कनेक्विटी के तौर पर इस हैंडसेट में लिक्विड कूलिंग, स्टीरियो स्पीकर्स और साथ में इन-डिस्प्ले का फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी मिलेगा।

जानिए iQOO Neo 6 के कैमरा क्वालिटी को

आपको इस फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें आपको 64MP का Samsung GW1P कैमरा सेंसर उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर है और साथ में 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर भी दिया गया है। वंही सेल्फी क्लिक के लिए आप ग्राहकों को 16MP का कैमरा सेंसर मिल रहा है।

LATEST POSTS:-

Deepshikha Singh

5 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी दीपशिखा सिंह टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल पे अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें ये (लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एप्प इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। अमर उजाला संस्थान से शुरुआत करने वाली दीपशिखा सिंह अपने करियर में नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर से जुड़ी। अब करीब एक साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। दीपशिखा सिंह का मकसद टेक्नोलॉजी से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।