Xiaomi का अब नया पैड भारत में लॉन्च होने के लिए बिल्कुल अच्छी तरह से तैयार है। बता दें, इसे आने वाले इस 13 जून यानी कल ही लॉन्च किया जाएगा। इस Xiaomi के अपकमिंग पैड में आप ग्राहकों को कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

बता दें, इस पैड में स्नैपड्रैगन 870 का चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। इतना ही नहीं, Xiaomi पैड 6 के लॉन्च हो जाने के पहले ही Xiaomi ने अपने पैड 5 की भी कीमत को और कम कर दिया है।

must read: latest xiaomi phones trending phones latest 5g phone

जानिए Xiaomi पैड 5 की नई कीमत

Xiaomi पैड 5 आपको दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ में मिलेगा। आपको बता दें, इसके 128GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 26,999 रुपये है। जबकि वहीं 256GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 28,999 रुपये है। फोन के 128GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में आपके लिए 1,000 रुपये की कटौती कर दी जा चुकी है।

जबकि एक ओर 256GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में भी पूरे 500 रुपये की कटौती की गई है। तो ऐसे में 128GB वाले इंटरनल स्टोरेज मॉडल को 25,999 रुपये में आराम से खरीदा जा सकेगा।

साथ ही साथ 256GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को आप ग्राहक 28,499 रुपये में ही आराम से खरीद पाएंगे। वहीं इन सब के अलावा ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर कुल 2,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिल जाएगी। इसके अलावा Xiaomi पैड 5 कॉस्मिक ग्रे कलर के ऑप्शन में आएगा।

Xiaomi पैड 5 के स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स

Xiaomi पैड 5 में आपको 10.95 inch की एलसीडी डिस्प्ले दी जा रही है, जिसका पिक्चर रेजोल्यूशन 2560×1600 है। यह डिस्प्ले WQHD+ रेजोल्यूशन के साथ मोबाइल मार्केट में आएगा। इस पैड 5 में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट डिस्प्ले भी दिया जा सकता है, जिसका पीक ब्राइटनेस 650 निट्स होगा।

ये पैड 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 को सपोर्ट करेगा और साथ ही ये एंड्रॉइड 11 बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है। आपको बताएं तो इसमें 8,720mAh की बड़ी व तगड़ी बैटरी मिल रही है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके अलावा Xiaomi पैड 5 में आपके लिए 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। साथ ही साथ और अन्य फीचर्स के लिए इसमें ड्यूल Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी जैसी और चीज़ें मिलती है।

latest post :

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।