आज के समय में लोगों के पास कुछ हो या न हो लेकिन उनके पास सस्ता या महंगा स्मार्टफोन आपको जरूर मिल जाएगा। गांव में रहने वाला व्यक्ति हो या शहर में रहने वाला व्यक्ति हर किसी के पास आपको स्मार्टफोन जरूर मिल जाएगा।
किसी को कॉल करना हो या किसी को मैसेज भेजना हो या फिर कोई जरूरी काम करना हो, इन सारी सिचुएशन में लोगों के सबसे ज्यादा काम उनका स्मार्टफोन ही आता है। यही कारण है की लोग कोशिश करते हैं की वो अच्छे से अच्छा हैंडसेट खरीदें ताकि उनका काम बिना किसी रुकावट के हो जाए। एक अच्छा डिवाइस लेने की इच्छा से लोग स्मार्टफोन लेने में बहुत ज्यादा पैसे डाल देते हैं।
must read : Samsung Galaxy Z Fold 5 जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स और कैमरे ने मचाया तहलका
कई बार ऐसा होता है की यूजर का बजट तो कम होता है, फिर भी वो महंगा मोबाइल फोन लेने की कोशिश करता है। इन सारी चीजों को वजह से उनका ध्यान ऑफर्स और डिस्काउंट की तरफ चला जाता है। और वो इस फिर तलाश करते हैं की कहां और कैसे उन्हें कम कीमत में अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन मिल जाए।
यही कारण होता है कि यूजर कई बार डिस्काउंट ऑफर या फिर कम कीमत के झांसे में आकर एक ऐसा मोबाइल फोन खरीद लेते हैं। जोकि असली नहीं होता।
आप सोच रहे होंगे की भई ऐसा कैसे हो सकता है ? जब मोबाइल फोन के पैसे दिए जा रहे हैं और वो ऑफर में मिल रहा है। इतना ही नहीं दिखने में भी बिल्कुल ठीक ठाक है तो नकली कैसे हो सकता है?
तो ज्यादा सोचिए मत हम आपको अपने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे की आप किस तरह मोबाइल के बारें में पता लगा सकते हैं की वो असली है या नकली?
अगर आपको पता करना है की आपका फोन असली है या नकली तो आप IMEI नंबर से अपने फोन की सच्चाई जान सकते हैं। बता दें कि फोन में डायल पैड पर एक कोड को दर्ज करने के बाद आप अपने फोन का आईएमईआई नंबर पता कर सकते हैं।
इन स्टेप्स की मदद से आप सारी जानकारी निकाल सकते हैं।
मोबाइल की सच्चाई जानने के लिए आप सबसे पहले स्मार्टफोन का डायल पैड खोलें
उसके बाद डायल पैड पर *#06# कोड को डायल करें।
जैसे ही आप कोड पैड पर डालेंगे तो स्क्रीन पर IMEI नंबर दिख जाएगा।
IMEI नंबर देखने के बाद आपको 14422 पर एक मैसेज सेंड करना होगा। इन सारे स्टेप्स के बाद आप अपने फोन के बारें में जानकारी मिल जाएगी।
latest post:
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग