आज के समय में मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अपना कोई काम करना हो या लोगों से संपर्क करना हो। इन सभी चीजों में सोशल मीडिया का और मोबाइल फोन का बहुत ही इंपोर्टेंट रोल रहता है।

सोशल मीडिया के अलावा अगर ऑनलाइन आप किसी प्लेटफार्म पर लॉगिन करें तो उसमें सबसे पहले अकाउंट बनाने को कहा जाता है, साथ ही जब अकाउंट बनाने की तरफ आप बढ़ते हैं तो उसमें लॉगिन करने के लिए पासवर्ड क्रिएट करने को भी बोला जाता है।

आज के समय में लोग भाले ही अपने आप को एडवांस मानें लेकिन एक कड़वा सच यह भी है की आजकल लोगों की मेमोरी यानी की याद रखने की कैपेसिटी पहले से बहुत ज्यादा कम हो गई है। यही कारण है की लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर या दूसरे प्लेटफार्म पर अकाउंट तो जरूर बना लेते हैं। लेकिन उनका पासवर्ड उन्हें याद नहीं रहता।

कई बार ऐसा होता है की यूजर अपना अकाउंट बनाता है और एक जैसे ही पासवर्ड क्रिएट कर देता है। ताकि वो अपने अकाउंट को जब मर्जी खोल सकें। लेकिन सभी अकाउंट के एक जैसे पासवर्ड बनाना भी काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि अगर आप सभी अकाउंट के एक जैसे पासवर्ड रखेंगे तो आपके अकाउंट्स के हैक होने की संभावना बढ़ जाएगी। और आपको पल भर में भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा। वहीं कई यूजर्स ऐसे होते हैं जो अकाउंट बनाते ही अपने पासवर्ड को ब्राउजर पर सेव कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- Nothing Phone (2) की तरह Infinix लेकर आ रही GT सीरीज मोबाइल, काम कीमत में जबरदस्त फीचर

ब्राउजर की तरफ से यह सुविधा हर एक यूजर को दी जाती है। जिसमें लोगों की समस्या का हल निकालते हुए उन्हें पासवर्ड मैनेजर का फीचर दिया जाता है। ताकि जब भी यूजर्स किसी वेबसाइट पर लॉग-इन करें। उनके सामने स्क्रीन पर Save Password का ऑप्शन आता है जिसमें वो अपने पासवर्ड को सेव कर सकें।

कई लोग ब्राउज़र की तरफ से दी गई इस सुविधा का भरपूर इस्तेमाल करते हैं ताकि अगली बार जब भी वो इस वेबसाइट पर या प्लेटफार्म पर लॉग-इन करें तो उन बार बार पासवर्ड न डालना पड़े।

इस फीचर से लोगों को काफी सुविधा तो मिलती है, लेकिन एक बात भी ध्यान में रखनी चाहिए की ज्यादा इसका इस्तेमाल करना भी खतरे से खाली नहीं है। आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? जहां हम अपना पासवर्ड सेव करते हैं अब वही खतरे से खाली नहीं होगा? तो सोचिए मत आपके सारे सवालों के जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

बता दें कि आप जब भी ब्राउज़र में अपने पासवर्ड को सेव करते हैं तो ब्राउज़र आपका यूज़रनेम, पासवर्ड बिलिंग डिटेल्स और इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड नंबर को भी सेव कर लेता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर यूजर्स जब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें 2 स्टेप वेरिफिकेश, फिंगरप्रिंट स्कैन, OTP जैसे सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन नहीं रखते हैं। जिसकी वजह से ब्राउज़र में पासवर्ड सेव करना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है।

Latest Post-