माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लोग दुनियाभर में इस्तेमाल करते हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूजर्स आपको भारत ही नहीं अन्य देशों में भी मिल जाएंगे जो इसे दिन रात इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर की खास बात है की इस प्लेटफार्म पर दुनिया के किसी भी कौने से कोई भी व्यक्ति अपने मन की भावनाओं को अपने विचारों को पेश कर सकता है। इसी लोगों को हर मुद्दे पर बोले को आजादी है।
ट्विटर को बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ट्विटर के मालिक एलन मस्क समय समय पर उसमें बदलाव करते रहते हैं। बीच में एलन मस्क यह भी एलान किया था की जिन लोगों को ट्विटर पर ब्लू टिक को सुविधा चाहिए उन्हें ट्विटर को कुछ अमाउंट देना होगा, नहीं तो उन्हें ब्लू टिक को पहचान नहीं मिलेगी। इसके अलावा भी कई ऐसे बदलाव हैं जोकि एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर किए हैं।
जैसा की हमने आपको पहले बताया था कि ट्विटर पर आपको जल्द ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि क्योंकि मालिक ने ट्वीट कर करके जानकारी दी थी कि वह जल्द ही Logo में बदलाव कर देंगे। यानी की ट्विटर से चिड़िया फुर्र हो जाएगी। एलान मस्क ने यह ट्वीट बस कुछ दिन पहले ही किया था और अब ट्विटर से चिड़िया सच में फुर्र हो गई है।
ये भी पढ़ें- Best Monsoon Offer: सिर्फ 6499 रुपये में मिल रहा है Nokia का Smartphone, जल्दी करें
आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है की ट्विटर से उसकी चिड़िया उड़ गई। और क्यों उड़ा दिया चिड़िया को? और सबसे इंपोर्टेंट है की आखिर चिड़िया उड़ गई तो इसकी जगह कौन सा Logo ट्विटर पर लगाया जाएगा? आपके इन सारे सवालों का जवाब आपको हम आपके इस आर्टिकल में देंगे।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर बड़े बदलाव बदलावों की शुरुआत होने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन यानी की रविवार को एलन मस्क ने क्या था कि वह ट्विटर के बर्ड Logo को हटाकर अब नए logo को लेकर आएंगे,जोकि X होगा। तो अब ट्विटर पर चिड़िया को रिप्लेस करते हुए X को Logo बना दिया है। यानी की X अब ट्विटर पर लाइव हो गया है।
यानी की ट्विटर को पहचान अब ब्लू कलर की चिड़िया नहीं होगी, बल्कि ट्विटर को X logo के जाना जाएगा। अब मीर साइट ट्विटर का नया पता X.com हो गया है।जानकारी के लिए बता दें कि अब आप X.com ओपन करेंगे तभी आपके सामने ट्विटर की वेबसाइट खुलकर सामने आएगी।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग