यदि आप इस समय कोई iPhone लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आज का ये धांसू ऑफर आपके लिए बेहद ही खास होने वाला है। जी हाँ, iPhone 11 को आप ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी Flipkart से बेहद ही कम कीमत में खरीदकर अपने घर ला सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है, जो करीबन 15,000 रुपये पड़ेगा।
इसके अलावा इसपर और भी कई धाकड़ ऑफर्स दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं अब iPhone 11 पर मिलने वाले सभी धांसू ऑफर्स की डिटेल्स।
APPLE iPhone 11 Price And Offers
इस स्मार्टफोन के 128GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 48,900 रुपये है, जिसे आप 3,401 रुपये के डिस्काउंट के साथ में मात्र 45,499 रुपये में ही खरीद सकते हैं। यदि आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है और आप उससे पेमेंट करते हैं, तो आपको पूरे 1,250 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है।
इतना ही नहीं, आप इस स्मार्टफोन को No cost EMI पर भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल 7,584 रुपये ही हर महीने देने होंगे। आपकी और जानकारी के लिए बताते चलें, इस स्मार्टफोन पर आपको कुल 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा, जो 15,499 रुपये है।
APPLE iPhone 11 Specs And Features
Apple के इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है, जिसका पहला वेरिएंट 64GB के साथ आता है और वहीं, दूसरा वेरिएंट 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ मोबाइल मार्केट में मिलता है। आपको इस फोन में 6.1inch का Liquid Retina HD डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसके साथ ड्यूल रियर का कैमरा सेंसर भी दिया गया है।
आपको बता दें, इसका पहला सेंसर 12MP का है और वहीं दूसरा 12MP का है। इसके अलावा इस फोन में आप 12MP का फ्रंट कैमरा भी पा सकते हैं। बता दें, यह फोन A13 Bionic चिपसेट से लैस में आता है। तो अब जल्द ही ले आइये इस धाकड़ स्मार्टफोन को अपने घर और उठाइये इसका भरपूर मजा बिना किसी दिक्कत के।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग