जुलाई के महीने में एक तरफ लगातार बारिश हो रही है तो वहीं लोगों पर मोबाइल कंपनियां स्मार्टफोन की भरपूर बारिश कर रही हैं। ऐसा हम यूंहीं नहीं के रहे बल्कि आजकल जो मोबाइल कंपनियां कर रही हैं उसके आधार पर ही हम यह बोल रहे हैं। जैसे की आपको पता है कि भारतीय बाजार हो या फिर इंटरनेशनल बाजार हर जगह मोबाइल कंपनियां एक दूसरे से आगे निकले की होड़ में लगी हुई हैं, कोई भारत में नए नए हैंडसेट को लॉन्च कर है तो को विदेशों में अपने प्रोडक्ट को पेश कर रह है। हाल ही में Nokia, Oppo, oneplus, iphone समेत सभी कंपनियों ने अपने अपने स्मार्टफोन भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च किए हैं।
हर कोई यूजर्स को लुभाने के लिए या यह कहें मार्केट में टिके रहने के लिए नए नए ऑफर्स लेकर बाजार में में आ रही हैं, ऑफर्स के साथ ही कस्टमर के लिए एक से बढ़ कर एक लेटेस्ट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन को कम दामों के साथ मार्केट में पेश किया है। हालांकि सैमसंग का यह स्मार्ट फोन पिछले साल ही यूजर्स के सामने रख दिया गया था। लेकिन अब कंपनी ने उसी स्मार्टफोन को अच्छे ऑफर के साथ मार्केट में फिर से उतारा है।
1 OnePlus के इस स्मार्टफोन की सभी डिटेल हुई लीक, फीचर्स एक ऐसा कि मिनटों में चार्ज होगा फोन
Samsung से पहले oppo कंपनी ने भी एक इवेंट ऑर्गनाइज करके स्मार्टफोन की सीरीज को लॉन्च किया था। जिसमें कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की खासियत की खासियत को विस्तार से बताया था।
Samsung Oppp और तमाम इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के बाद आप Motorola ने भी बाजार के दस्तक दे दी है, आपको जानकर खुशी होगी की Motorola कंपनी ने अपने नए सीरीज के स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने का एलान कर दिया है।
बता दें कि Motorola कंपनी अपने स्मार्टफोन की सीरीज मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 को पहली बार भारत में ऑनलाइन लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी शनिवार यानी की 15 जुलाई को अमेज़न प्राइम डे सेल में इस स्मार्टफोन को सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। मोटोरोला के नए क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी ज्यादा एडवांस और बेहतर हैं।
कंपनी अपने इन स्मार्टफोन्स में अलग अलग mAh को बैटरी पेश कर रही है। सबसे पहले बात अगर मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा की करें तो कंपनी इसमें 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh की बैटरी दे रहा है। तो वहीं रेज़र 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग