Amazon ने स्मार्टफोन्स EMI कार्निवल का आयोजन किया है, जो इस महीने के 30 जून तक रहेगा। आपको बता दें, इस आयोजन का ये मतलब है कि महंगे स्मार्टफोन्स को आप सस्ते में खरीद सकते हैं और वो भी कई धांसू ऑफर्स के साथ में। आगे बढ़ते हुए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन अभी अपने यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है।

इसे Amazon साइट पर 5 में से 4.4 की रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को आप ग्राहक EMI ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाले धाकड़ ऑफर्स के बारे में।

iQOO Neo 6 5G Smartphone Discount

इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 34,999 रुपये है, जिसे आप 29 परसेंट के डिस्काउंट के बाद केवल 24,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं।

iQOO Neo 6 5G Smartphone EMI Offers

आप ग्राहकों की सहूलियत के लिए बताते चलें कि यदि आप इस स्मार्टफोन को एक साथ पैसा देकर नहीं खरीदना चाहते हैं और आप हर महीने इसके कीमत को थोड़ा-थोड़ा चुकाना चाहते हैं, तो आपको इस स्मार्टफोन पर एक EMI ऑफर भी मिल रहा है। यानी अब हर महीने केवल 1,194 रुपये देकर भी आप ग्राहक इस फोन को अपने घर ले जा सकते हैं और इसका भरपूर लाभ भी उठा सकते हैं।

must read: Airtel का 1.5GB वाला डेटा प्लान! 84 दिनों तक अब होगी अनलिमिटेड कॉलिंग, खर्च सिर्फ 240 रुपये

iQOO Neo 6 5G Smartphone Exchange Offer

आपको इसपर अच्छा-खासा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, तो यदि आपके पास कोई पुराना फोन पड़ा है, तो आप ग्राहकों को उस पुराने स्मार्टफोन को Flipkart को वापस करने पर पूरे 22,950 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। जिसका ये मतलब है कि पूरी एक्सचेंज वैल्यू को पाने के बाद उस स्मार्टफोन की कीमत केवल 2,049 रुपये ही रह जाती है।

iQOO Neo 6 5G Smartphone Features

बता दें, यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 के प्रोसेस से लैस में मिलता है, जिसमें आपको 4700mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो 80W के फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में आप ग्राहकों को 120Hz का E4 AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है।

साथ ही साथ इसमें 64MP का OIS प्राइमरी कैमरा है, 8MP का वाइड एंगल कैमरा है और साथ ही 2MP का मैक्रो सेंसर भी उपलब्ध किया गया है।

latest post :

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।