Redmi A1 Smartphone: अगर आप फिल्हाल में ही एक झक्कास Android स्मार्टफोन खरीदना मांग रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपके लिए इस खबर में एक बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन लेकर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह एक जानी-मानी टेक कंपनी यानी Redmi द्वारा बनाया गया स्मार्टफोन है, जिसका नाम Redmi A1 है। जी हाँ, और अब इसे आपके लिए कम कीमत में ई-कॉमर्स साइट यानी Flipkart पर उपलब्ध कराया गया है, जहां इसकी कीमतों पर धांसू छूट दी जा रही है।

must read:-Realme Narzo N55 से पहले उसके फीचर्स पहुंचे भारत! गजब कैमरे के…

ये रहें Redmi A1 स्मार्टफोन के स्पेक्स

Redmi A1 में 6.52 inch की डिस्प्ले मिल रही है, जो 1080 x 1920 पिक्सल्स का रेजॉल्यूशन है। साथ ही यह एक एंट्री लेवल वाला स्मार्टफोन है, जिसमें आपको 2GB/32GB की RAM और इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही साथ इसमें आप ग्राहकों को 5000 mAh की दमदार बैटरी भी दी जाएगी। Redmi A1 के कैमरा में 5 MP का रियर कैमरा मिल रहा है।

जानिए Redmi A1 की कीमत और ऑफर्स के बारे में

Redmi A1 की कीमत Flipkart पर 8,999 रुपए में बुक की गई है। लेकिन आपको इस स्मार्टफोन पर मिल रही 28% की जबरदस्त छूट के उपरांत इसका प्राइस 6,447 रुपए हो जाएगा। इसके अलावा आप बैंक ऑफर के जरिए आप ग्राहकों को इस मोबाइल पर Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक भी मिल सकता है। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन को पार्टनर ऑफर के अंदर खरीदने पर नवंबर 2023 तक आप लोगों को 1 सरप्राइज कैशबैक कूपन भी दिया जाएगा। हालांकि, यह पार्टनर ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही चालू है। आगे हो सकता है की इसकी कीमतों में बदलाव किया जाए।

Redmi A1 स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं

अगर आप ग्राहकों का बजट कम है तो आप इस फोन को EMI पर भी आराम से खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने केवल 227 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं एक तरफ इसका ही एक नया स्‍मार्टफोन यानी Redmi Note 12 Turbo को हाल में ही लॉन्‍च किया गया है, जिसके लॉन्च होते ही 5 मिनट के अंदर ही Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन की सारी यूनिट्स बिक गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में पेश कर दिया गया है, जिसे आप ऑनलाइन ऑर्डर कर के डिस्काउंट में भी खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं यदि आप किसी को एक स्मार्टफोन तोहफा देना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय और सही स्मार्टफोन है, जब आपको डिस्काउंट के साथ Redmi कंपनी का शानदार स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिल रहा है। तो बिना देर किए जल्दी से इन स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन ऑर्डर करिए और अपने घर बैठे ही डिलीवर करवाएं।

LATEST POSTS:-

Deepshikha Singh

5 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी दीपशिखा सिंह टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल पे अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें ये (लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एप्प इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। अमर उजाला संस्थान से शुरुआत करने वाली दीपशिखा सिंह अपने करियर में नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर से जुड़ी। अब करीब एक साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। दीपशिखा सिंह का मकसद टेक्नोलॉजी से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।