आज का समय में टेक्नोलॉजी का है और हर कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ने का भरपूर प्रयास करता है। बात अगर आज के दौर की करें तो लोगों के लिए खाना पहने के लिए कपड़ा और रहने के लिए मकान के साथ स्मार्टफोन भी जिंदगी का काफी जरूरी हिस्सा हो गया है।

अब स्मार्टफोन की बात आ गई है तो लोगों में इस चीज का भी कंपटीशन लगा रहता है की किसके पास कौन सी कंपनी का स्मार्टफोन है।

आज के टाइम में ज्यादातर युवाओं के सर पर एक ही ब्रांड का नाम सर चढ़के बोल रहा है। जिसका नाम है एपल का आईफोन, जी हां आईफोन का नाम सुनते ही आपके मन भी आ गया होगा की काश मेरे पास भी एक आईफोन होता। लेकिन आईफोन की कीमत इतनी ज्यादा है की यह स्मार्टफोन हर किसी की जेब में फिट नहीं आता है। यही कारण है की महीनों की सेविंग्स के बाद लोग आईफोन को खरीद पाते हैं। और सोचिए इतनी सेविंग और मेहनत के बाद आप जिस आईफोन को खरीदें और उसमें दिक्कत आने लगे तो? सोचकर ही आपके माथे पर चिंता की लकीरें आ गई होंगी।

लेकिन ऐसा होता है लोग महंगे से महंगा आईफोन तो खरीद लेते हैं, लेकिन फोन खरीदने के बाद भी अलग अलग परेशानियों से जूझते हैं। सबसे मैन और बड़ी परेशानी आईफोन की बैटरी की है। जोकि ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाती है। अब हर स्मार्टफोन यूजर्स या आईफोन यूजर यही चाहेगा की वो अपने मोबाइल को एक बार चार्ज कर ले और लंबे समय तक अपने फोन को यूज करते रहें।

ये भी पढ़ें- Samsung के इस दमदार स्मार्टफोन पर मिल रहा है unexpected डिस्काउंट, जल्दी उठाए डील का फायदा।

लेकिन ऐसी सुविधा हर यूजर को नहीं मिल पाती। कई आईफोन यूजर्स के साथ ऐसा होता है की वह पूरे दिन या फिर बार–बार अपने आईफोन को चार्ज ही करते रहते हैं। क्या आपके साथ भी ऐसी प्रोब्लम है? तो घबराएं नहीं आज हम आपको आईफोन की बैटरी को सेव करने के बहुत ही सिंपल टिप्स देंगे जोकि लंबे समय तक आपके iphone की बैटरी चलाने में मदद करेगा।

जब भी आप अपने आईफोन को यूज करें तो एक बात अपने दिमाग में जरूर रखें की आपको अपने मोबाइल के बैकग्राउंट से सभी ऐप्स को हटाना है यानी की बैकग्राउंट ऐप रिफ्रेश करना है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके मोबाइल फोन की बैटरी लंबे समय तक चल पाएगी। इसके साथ ही आप मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर के बैटरी सेटिंग में ‘ऑप्टिमाइज्ड बैटरी लाइफ’को भी ऑन कर सकते हैं ऐसा करने से भी आपके स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक चलाई जा सकती है।

Latest Post-