आज के समय में आपको हर किसी के पास एक स्मार्टफोन जरूर मिल जाएगा और उस स्मार्टफोन में आपको तरह-तरह के ऐप्स भी मिल जाएंगे। कई बार ऐसा होता है कि लोग कुछ एप्स को अपने सुविधा के लिए डाउनलोड करते हैं और जब उनसे उनका काम हो जाता है। तो उसे अनइनस्टॉल कर देते हैं।

इसके अलावा कई बार ऐसी सिचुएशन भी आती है जब लोगों के स्मार्टफोन में स्पेस की कमी हो जाती है या ज्यादा एप्स डाउनलोड हो जाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कुछ एप्स को अनइनस्टॉल करना पड़ता है। वैसे तो इनस्टॉल और अनइनस्टॉल करना बहुत ही आसान लगता है और करने में भी काफी आसान है। लेकिन अगर हम आपसे कहें की ऐप्स को अनइनस्टॉल करना इतना आसान नहीं है तो?

आप सोच रहे होंगे कि ऐप को इंस्टॉल करने में आखिर करना ही क्या पड़ता है? बस उसको टैप करो और उसे इंस्टॉल कर दो। लेकिन आज जो जानकारी हम आपको देने वाले हैं उसके बाद से आप हो समझ आने लगेगा कि ऐप को जितनी आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। उतने ही मुश्किल से अनइन्स्टॉल करने में आपको हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Twitter Update: ट्विटर के यूजर्स को जल्द मिलने वाला है ये नया अपडेट, मस्क ने किया खुलासा

स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स को बहुत कम इस बात की जानकारी होगी कि ऐप को अनइंस्टॉल यानी की डिलीट करने से पहले ऐप से लॉग आउट करना होता है साथ ही उसमें दी गई सारी परमिशन को भी रिमूव करना होता है।

तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए हम आपको फोन से ऐप्स को अनइंस्टॉल करने का प्रोसेस बताते हैं।

  • जब भी आल ऐप्स को अनइन्स्टॉल करें तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें।
  • जब भी आप किसी ऐप को अनइन्स्टॉल करने की सोचें तो सबसे पहले आप ऐप से अपना अकाउंट लॉग-आउट कर दें।
  • लॉगआउट करने के साथ साथ आपको एक बात का और ध्यान रखना है कि अपने एप में जो भी जानकारी दी है। जैसे कि कोई परमिशन,कैश डेटा, लोकेशन, कॉन्टेक्ट, मीडिया फाइल्स, माइक्रोफोन की जानकारी इन सबको भी आप हटा दें या डिलीट कर दें।

यह सब करने के लिए आप फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप को सेलेक्ट कर सारा जरूरी डेटा को रिमूव कर सकते हैं।

Latest Post-

Ritesh Singh

रीतेश सिंह को मीडिया क्षेत्र में लगभग 12 साल का अनुभव प्राप्त है। HCL जैसे मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों (Gadgets 360, Ajtak) के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 2 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रहे हैं। रितेश का मकसद टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन स्टोरी को लोगों तक पहुंचाना है।