आपको बता दें, ट्विटर की दुनिया में Elon Musk ने जब से अपनी एंट्री ली है, तब से ट्विटर प्लेटफॉर्म और उसके यूजर्स लगातार नीचे की ओर घटते नज़र आ रहे हैं। अभी तो हालात यह है कि एलन मस्क को ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूज करने वाले यूजर्स नहीं मिल पा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेने के लिए काफी ज्यादा रुपये देने पड़ रहे हैं, तो यही वजह से अब बेहद कम लोग ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को ले रहे हैं।

यदि रिपोर्ट की मानें, तो मार्च महीने के आखिरी तक ट्विटर के कुल यूजर्स में से करीबन एक परसेंट लोगों ने ही केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन को लिया है, जिसके कारण ट्विटर को लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

जाने क्यों ट्विटर पर घटी एक्टिविटी

दरअसल, एलन मस्क की तरफ से कमाई के लिए ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाला मॉडल पेश किया गया था, जिसके अनुसार ट्विटर यूजर्स को हर महीने प्रीमियम कंटेंट के लिए 600 से लेकर 900 रुपये तक देने होते हैं। वहीं एक ओर जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, तो ट्विटर की तरफ से उनकी प्रॉफ़िल् पर जो रीच थी, उसको कम कर दिया गया है। इसीलिए ऐसे में यूजर्स ट्विटर पर भी काफी कम एक्टिव रह रहे हैं क्योंकि ट्विटर बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन के यूजर्स के लिए मजेदार नहीं रह गया है।

must read: साल खत्म होने से पहले smart tv खरीदने का सुनहरा मौका, मात्र इतने में मिल….!

इतनी हुई एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में गिरावट

आपको बता दें, एलन मस्क की तरफ से कंटेंट मॉडरेशन स्कीम को लागू करने के बाद एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में पूरे 50% तक की गिरावट को देखा गया है। जी हाँ, ऐसा इसीलिए हुआ है क्योंकि एडवर्टाइजिंग कंपनियों को भी मालूम है कि ट्विटर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या काफी कम होती नजर आ रही है। लोग अब कम संख्या में ट्विटर पर एक्टिव रह रहे हैं। शायद यही वजह है कि कंपनियां ट्विटर को रेवेन्यू नहीं दे पा रही हैं।

जाने कितने अरब डॉलर का है कर्ज

आपको बता दें कि मस्क ने जब से ट्विटर की कमान को संभाला है, उस समय से ही सोशल प्लेटफॉर्म यानी ट्विटर को काफी ज्यादा घाटे का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें, सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अभी तक करीबन 13 अरब डॉलर का कर्ज है।

यदि ये हालात ठीक नहीं होते हैं, तो आने वाले दिनों में ट्विटर का घाटा और भी ज्यादा बढ़ सकता है। ऐसा मानना है कि ट्विटर के इस घाटे को कम करने के लिए एलन मस्क ने ट्विटर कंपनी से काफी ज्यादा लोगों की छटनी भी की थी। साथ ही इसमें कई अन्य तरह की कॉस्ट कटिंग भी की गई हैं। हालांकि, एलन मस्क द्वारा कॉस्ट कटिंग का प्लान भी फ्लॉप रहा है।

latest post :

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।