विदेश की कंपनी Endefo ने भारत में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें की कुल 6 गैजेट्स को भारतीय बाजार में कंपनी ने उतारा है। जिसमें स्मार्टवॉच, पावरबैंक, स्पीकर जैसे गैजेट शामिल है। आपके जानकारी के लिए बता दें की इन गैजेट्स को आप 15 जुलाई को अमेजन से खरीद सकते है। भारत में कंपनी ने कुल तीन तरह के स्मार्टवाच को लॉन्च किया है। जिसमें Enfit BOLD, Enfit Plus, Enfit MAX शामिल है। वहीं स्पीकर में भी आपको तीन ऑपशन देखने को मिलने वाला है। जिसमें Enbuds 10 True earbuds, Glam Wooden स्पीकर, Entunz JAZZ ट्रॉली स्पीकर और Entunz मेगा स्पीकर शामिल है।
15 जुलाई को असल कीमत से सस्ता मिलगा स्मार्टवाच
Endefo के स्मार्टवाच काफी महंगे आते है, लेकिन 15 जुलाई को ये आपको कम कीमत में मिलेगे। Enfit MAX की असल कीमत 6 हजार रुपये है लेकिन Amazon पर आपको मात्र 1,599 रुपये में मिलेगा। इन स्मार्टवाच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, ऑक्सीजन ट्रैकर, ब्लड प्रेशर सेंसर जैसे फीचर्स मिलेगे। वहीं इसके दूसरे स्मार्टवाच की असल कीमत 7 हजार रुपये है लेकिन ऑफर में आपको ये सिर्फ 1,499 रुपये में मिल जाएगा। इसमें भी आपको वहीं सेम फीचर्स ही मिलने वाले है।
ये भी पढ़े: Meta के Threads ने लॉन्च होते ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के उड़ाए होश।
Earbuds की कीमत होगी बेहद कम
Endefo Enbuds 10 की असल कीमत 1,599 रुपये है लेकिन ये आपको सिर्फ 799 रुपये में मिलेगा। कंपनी की मानें तो एक बार चार्ज करने पर आपको 20 घंटे तक का बैकअप मिलेगा। आपके जानकारी के लिए बता दें की इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है।
इन दिनों इस ब्रैंड को लेकर खुब चर्चा हो रही है। माना जा रहा है की बेहद ही कम समय में ये कंपनी भारतीय बाजार में अच्छी कमाई कर सकती है। बात करें इसके स्पीकर की तो वो आपको केवल 899 रुपये में ही मिल जाएगा। मतलब साफ है की कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री कर बोट जैसे कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग