गर्मियों के मौसम में अक्सर कई जगहों और इलाकों में लाइट जाने की परेशानी लगी ही रहती है। कई बार तो एक दिन में कई-कई बार लाइट आती-जाती रहती है। शायद इस कारण आपका स्मार्टफोन भी चार्ज नहीं हो पाता है।

यदि आप स्मार्टफोन यूजर्स के साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो आपको इसे जुड़े कुछ खास चीजों का खास ध्यान रखना होगा। आइये अब आज हम आपको एक ऐसे ही डिवाइस के बारे में बताते हैं, जिसकी हेल्प से आपका स्मार्टफोन आसानी से और जल्दी चार्ज हो जाएगा।

Mi 3i 20000mAh पॉवर बैंक

यदि आप ग्राहक Mi 3i 20000mAh पॉवर बैंक को खरीदना चाहते हैं, तो इसे आप Flipkart से आसानी से खरीद सकते हैं। ये पॉवर बैंक आपका स्मार्टफोन चुटकियों में ही चार्ज कर देगा। इस पावर बैंक की असल कीमत 2,199 रुपए है, जिसे आप लोग 2% डिस्काउंट के साथ 2,149 रुपए में ही खरीद सकते हैं। साथ ही साथ आपको इसपर फास्ट डिलीवरी भी दी जा रही है। इसके अलावा ये पॉवर बैंक क्वालिटी वाइज भी काफी बेहतर ऑप्शन साबित होता है।

must read: महंगे फोन को खरीदें अब बेहद सस्ते दाम में! iQOO 9T 5G पर मिल रहा सीधे 10 हजार का डिस्काउंट, जाने यहां

Intex 10,000mAh पॉवर बैंक

आप ग्राहकों को बता दें, Intex 10,000mAh के पॉवर बैंक को भी कई ग्राहक अपने स्मार्टफोन के फास्ट चार्जिंग के लिए खरीद रहे हैं। दरअसल, बता दें, ये डिवाइस भी आप ग्राहकों के स्मार्टफोन को चार्ज करने में काफी मदद करेगा।

इतना ही नहीं, इस डिवाइस की हेल्प से आपका स्मार्टफोन लाइट नहीं होने के कारण भी आपके फोन को चार्ज कर देगा। इस पॉवर बैंक की कीमत 2,649 रुपए है, जिसे आप 69% के डिस्काउंट के साथ केवल 799 रुपए में ही खरीद सकते हैं।

Ambrane 10,000mAh पॉवर बैंक

आपको बता दें, Ambrane 10,000mAh पॉवर बैंक को आप ग्राहक केवल 899 रुपए में ही खरीद सकते हैं। इस डिवाइस की असल कीमत 1,499 रुपए है। साथ ही साथ आपको इसपर कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। लेकिन, इस पॉवर बैंक की सबसे खास बात ये है कि ये फास्ट डिलीवरी वाले ऑप्शन के साथ मार्केट में आता है।

आपको बता दें, फास्ट चार्ज ऑप्शन के कारण आपका किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन बहुत तेजी से चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा, 10,000mAh के कारण ये आसानी से आप ग्राहकों का स्मार्टफोन 1-2 बार चार्ज कर ही देगा।

latest post:

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।