मेटा के मालिक ने अब Instagram ऐप पर एक थ्रेड्स का ट्विटर ऑप्शन भी दे दिया है। आपको बता दें कि इस नई ऐप का नाम थ्रेड्स, एन Instagram ऐप है, जो आपको ऐप स्टोर के साथ ही प्ले स्टोर पर भी इसको डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
इसके अलावा अभी हाल ही में आए एक रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही आपके लिए इस विकल्प को लॉन्च किया गया था, उसके सिर्फ दो घंटे के बाद ही इस ऐप ने 20 लाख डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि कई लोगों ने बहुत पहले से ही इस थ्रेड्स पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है।
must read : सैमसंग गैलेक्सी S21 FE स्नैपड्रैगन 888 मॉडल 49,999 रुपये में होगा लॉन्च, जानें डिटेल
इसके साथ ही साथ यंहा आपको यह भी बता दें कि ये थ्रेड्स ट्विटर पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है।
तो यदि आप यूजर्स ने अभी तक में इस शानदार थ्रेड्स ऐप को यूज नहीं किया है, तो आज इस खास खबर में हम आपको इसको यूज करने का एक बढ़िया तरीका बता रहे हैं। यंहा बता दें कि आप इस थ्रेड्स के लिए कैसे साइन-अप कर सकते हैं और साथ ही कैसे इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक भी कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं इसको पूरे विस्तार से।
जाने यंहा थ्रेड्स के लिए कैसे करें साइन-अप:
- आप ग्राहकों को सबसे पहले थ्रेड्स, एन Instagram ऐप को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद ही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रेडेंशियल्स के तहत थ्रेड्स के लिए साइन-अप करेंगे। जैसे ही आप अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आप लोगों को एक ऑपशन मिलेगा जो Login With Instagram से आपको दिखेगा। जिसका ये मतलब है कि इस ऑपशन पर आपको क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल को दर्ज कराना होगा। लेकिन, यदि आपने इसे पहले से ही इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन किया हुआ है, तो आपको बस साइन-अप प्रोसेस के लिए एक टैप करने की जरूरत है। आगे, अब पूरी तरह से ये आप पर है कि आप लोगों को थ्रेड्स के लिए अपना यूजरनेम बदलना है या फिर जो आपके इंस्टा का यूजरनेम है, उसी को रखना है।
- आगे, बढ़ते हुए इंस्टाग्राम के मदद से साइन-अप करने के बाद आप यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर पहुंच जाएंगे, जिसके बाद ही आपको Import from Instagram टैब दिखाई पड़ेगा। Import from Instagram टैब पर टैप करने के बाद आपको आपका इंस्टाग्राम बायो थ्रेड्स दिखाई देने लगेगा। हालांकि, यदि आप चाहते हैं, तो आप अपने थ्रेड्स बायो को भी कस्टमाइज कर सकते हैं।
- आखिरी में आपको बताते चलें कि जैसे ही आप यह प्रोसेस पूरा करते हैं, तो आपको उसके बाद थ्रेड्स का एक मैसेज दिखाई पड़ेगा, जो आपको यह बता देगा कि ये थ्रेड्स ऐप कैसे काम करती है, जिसके बाद ही आप यूजर्स इसका यूज कर सकते हैं।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग