दुनिया-भर के WhatsApp यूजर्स के लिए आज के इस आर्टिकल में एक काफी अच्छी खबर है। WhatsApp कंपनी अब जल्द ही अपने यूजर्स के लिए मिस्ड कॉल की एक नई कॉल-बैक सर्विस की शुरुआत करेगी। यह फीचर पहले तो विंडोज पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें, इसके लिए आप यूजर्स को केवल माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर जाकर वंहा WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन को डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसके बाद आप इस नए फीचर का आराम से लाभ उठा सकेंगे। तो चलिए जानते हैं अब इस फीचर के बारे में और भी विस्तार के साथ।
जाने कॉल बैक बटन के बारे में
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp कंपनी ने अपने सभी फीचर्स के साथ-साथ एक नया फीचर यानी कॉल बैक बटन को एड किया है, जो मिस्ट कॉल अलर्ट के साथ आप यूजर्स को एक मैसेज देगा। आपको बताते चलें कि इसमें कॉल बैक बटन उपलब्ध होता है।
must read : Smart Lock: घर और दुकान की सुरक्षा के लिए करें इस स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल, फीचर्स जान कहेगें अभी लगाओ
आगे, आपको बताएं तो इस बटन पर ही सिर्फ टैप करके आप उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं। उस रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया फीचर कॉल बैक बटन WhatsApp कॉल करने वाले चैट के अंदर ही सामने में मौजूद होता है।
जाने किन यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
आपको बता दें, इस फीचर को कुछ चुनिंदा ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। आपको बताते चलें कि इस फीचर की अभी टेस्टिंग जारी है। जिसका ये मतलब है कि टेस्टिंग पूरी होते ही इसको धीरे-धीरे सभी WhatsApp यूजर्स के लिए ही रोलआउट कर दिया जाएगा।
यदि आप यूजर्स को अभी तक Microsoft Store पर इसका अपडेट दिखाई नहीं दिया है, तो आपको अभी और कुछ दिन इंतजार करना होगा। साथ ही बता दें, इस नए अपडेट WhatsApp बीटा विंडोज को 2.2323.1.0 वर्जन के साथ उपलब्ध किया गया है।
बता दें कि WhatsApp कंपनी बीटा टेस्टर्स के लिए कई धांसू फीचर्स रोलआउट करने वाली है। जी हाँ, आपको बता दें कि कॉल बैक बटन के अलावा अब स्क्रीन शेयरिंग फीचर भी और साथ में एडिट के बटन फीचर को भी उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, पहले ये फीचर्स केवल बीटा यूजर्स के लिए ही था। लेकिन अब इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
latest post:
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग