आप यूजर्स को जानकर काफी खुशी होगी की गूगल पे अपने यूजर्स के खाते में एक और धांसू सुविधा को जोड़ दिया है। दरअसल, Google Pay कंपनी ने अपना एक नया आधार कार्ड बेस्ड अथेंटिफिकेशन फीचर को देश में लॉन्च किया है।

बता दें, गूगल पे ने UPI के एक्टिवेशन के लिए आधार कार्ड बेस्ट अथेंटिकेशन सर्विस शुरू की है, जिसमें यूजर्स को UPI को एक्टिवेट कराने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप यूजर्स अपना आधार क्रेडेंशियल्स का यूज करके ही UPI पेमेंट का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जानिए कितनी UPI पेमेंट की संख्या में होगी बढ़ोतरी

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस सुविधा के बाद भारत देश में UPI यूजर्स की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

कुछ बाहर के रिपोर्ट के अनुसार, भारत देश के 99.9% लोगों के पास अब आधार कार्ड मौजूद है, जो एक महीने में कम से कम एक बार तो आधार कार्ड का यूज करते ही करते हैं। हालांकि, यंहा बता दें, आधार कार्ड से UPI एक्टिविटेशन से आधार कार्ड का यूज और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

must read : Airtel का 1.5GB वाला डेटा प्लान! 84 दिनों तक अब होगी अनलिमिटेड कॉलिंग, खर्च सिर्फ 240 रुपये

जाने कैसे करें आधार से UPI को एक्टिवेट

•• आधार कार्ड से अब UPI के सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आप यूजर्स के पास अपना एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है, जो आप यूजर्स के बैंक अकाउंट से लिंक हुआ हो। यदि आप लोगों का मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हुआ है, तो आप यूजर्स इस सुविधा का लुत्फ नहीं उठा सकते हैं।
•• आपकी जानकारी के लिए बता दें, आधार कार्ड से UPI को लिंक करने के लिए सबसे पहले आप अपना गूगल पे खोलें। इसके बाद आप यूजर्स अपने UPI के ऑनबोर्ड ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
•• क्लिक करने के बाद आधार कार्ड पर दी गई उन 6 डिजिट को दर्ज करें, जिसके बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाया जा सके। इतना करने के बाद आप यूजर्स को वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा, जिसे आपको वंहा दर्ज करना होगा, जो आप यूजर्स के बैंक को प्रमाणित करता है।
•• इतना प्रोसेस करने के बाद आपका UPI पेमेंट एक्टिवेट हो जाएगा, जिसके बाद आप यूजर्स को प्राप्त हुए अपने UPI पिन को दर्ज कराना होगा।
•• एक बार UPI के एक्टिवेट हो जाने के बाद आप यूजर्स अब आसानी से ऑनलाइन लेनदेन कर पाएंगे। साथ ही साथ किसी भी समय अपना पेमेंट और बैंलेंस भी चेक कर सकते हैं।

latest post:

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।