Google Pixel 8 स्मार्टफोन और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को हाई-रेजोल्यूशन सेंसर्स के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।
इन दोनों ही फोन्स में Tensor G3 का प्रोसेसर भी दिया जा सकता है। दोनों फोन्स में Samsung GN1 के सेंसर के साथ-साथ 50MP का सेंसर दिया जा रहा है। बता दें, यह कैमरा 1.4μm पिक्सल और 1/1.12 inch के ऑप्टिकल से लैस में आता है।
इसके अलावा ये स्मार्टफोन GN1 की तुलना में 35 परसेंट ज्यादा तेज रोशनी को भी कैप्चर करने में पूरी तरह सक्षम रहता है। आपको बताते चलें कि इससे 8K के 30fps वीडियो भी कैप्चर की जा सकती है।
must read : Smart Lock: घर और दुकान की सुरक्षा के लिए करें इस स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल, फीचर्स जान कहेगें अभी लगाओ
Google Pixel 8 स्पेसिफिकेशन व फीचर्स
एक अन्य दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 8 Pro में एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया जा रहा है, जिसमें आपको 64MP का सोनी IMX787 कैमरा भी देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ ही मोबाइल बाजार में आता है। जिसका
ये मतलब भी होता है कि मैक्रो मोड को इस स्मार्टफोन में से हटाए जाने की उम्मीद की जा सकती है। यदि हम अब सेल्फी कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोन्स में 11MP का सेंसर मिल रहा है और साथ ही इसमें आपको 5X का ऑप्टिकल टेलीफोटो वाला कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अब आगे बढ़ते हुए यदि हम इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की बात करते हैं, तो इसमें आप ग्राहकों को एडेप्टिव टॉर्च भी देखने को मिल सकता है क्योंकि ये स्मार्टफोन काफी ही अच्छे से फ्लैश इंटेंसिटी के साथ में अपने आप डायनेमिकली एडजस्ट हो जाता है। आप ग्राहकों को बताते चलें कि इसमें कैप्चर मोड भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा आपको इन दोनों ही फोन्स में सिनेमैटिक मोड के साथ ब्लर लेवल सेलेक्शन वाला फीचर भी दिया जा सकता है। आखिरी में बताएं तो Pixel 8 Pro में थर्मामीटर सेंसर को देने कि उम्मीद की जा सकती है। तो अब बिना देरी किए बुक कीजिए इस धांसू स्मार्टफोन को और घर बैठे ही लुफ्त उठाएं इस शानदार स्मार्टफोन का।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग