अगर स्मार्टफोन की बात करें तो एंड्रॉयड फोन के यूजर्स आपको मार्केट में सबसे ज्यादा मिल जाएंगे। लेकिन कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनका सपोर्ट Google धीरे धीरे खत्म करता जा रहा है।
जैसा की आपको पता है Google समय-समय पर Play Store पर अलग अलग अपडेट्स लाता रहता है। खासकर Android को लेकर गूगल अलग अलग बदलाव करता रहता है। बीते कुछ समय से Google अपने अपडेट्स में Android सपोर्ट खत्म करता आ रहा है।
Google उन डिवाइसेज के साथ Google Play store का सपोर्ट खत्म करता जा रहा है, जो डिवाइस आउटडेटेड हो गए हैं या फिर जिनके वर्जन पुराने हो गए हैं। इसके साथ ही जो डिवाइसेज पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं उनसे भी Google Play store का सपोर्ट खत्म होता जा रहा है।
इस पूरी बात पर Google की तरफ से कहा गया है कि उनकी कंपनी अगस्त से Google Android 4.4 किटकैट पर रन करने वाले एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए Play Store का सपोर्ट बंद कर देगा। बता दें कि Android 4.4 वर्जन करीब दस काफी साल पहले रिलीज किया था।
ये भी पढ़ें- Samsung कंपनी के 5G Smartphone पर मिल रहा है, तगड़ा डिस्काउंट अभी करें ऑर्डर।
मिली जानकारी के अनुसार Google कंपनी ने करीब दस साल पहले यानी की 2013 में एंड्रॉइड किटकैट को लॉन्च किया था यह ऑपरेटिंग सिस्टम आज के हिसाब से करीब 10 साल पुराना हो गया है।
Android 4.4 को लेकर Google की तरफ से कहा गया है कि Android 4.4 किटकैट पर अब बहुत ही कम स्मार्टफोन और टैबलेट चलाए जा रहे हैं। अगर संख्या में इसकी बात की जाए तो अब केवल एक प्रतिशत के करीब ही लोग इस सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही कारण है की कंपनी अगस्त के महीने में Google Play Services किटकैट का सपोर्ट नहीं करेगी।
बता दें कि Google अब किटकैट को चलाने वाले एंड्रॉइड डिवाइसों को Google Play Store से रिलेटेड कोई भी अपडेट नहीं देगा। यानी की को यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं वो अब Play Services 23.30.99 पर ही अटके रहेंगे। इतना ही नहीं उन्हें प्लेस्टोर पर आ रहे नए अपडेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाएगी।
वैसे आपको बता दें कि Google भले ही Android के आउटडेटेड वर्जन को अपडेट और सिक्योरिटी फीचर देना बंद कर दे। लेकिन इन पुराने स्मार्टफोन पर Google Play Services काम करता रहेगा।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग