POCO कंपनी अब भारत में एक नया और आपके बजट वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की पूरी तैयारी में लगी हुई है। POCO C51 स्मार्टफोन देश में यानी भारत में आज 7 अप्रैल को लॉन्च होना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, Poco कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ऐसी जानकारी दी है कि इस डिवाइस को भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म यानी Flipkart के जरिए से बेचा जाना है। Flipkart पर जो इमेज है उसके अनुसार, इस फोन को आज यानी 7 अप्रैल को दोपहर के 12 बजे धमाके के साथ लॉन्च किया जाएगा। तो आइये जानते हैं इस फोन में आपको कौन-कौन से फीचर देखने को मिलेंगे और आखिर क्या होगी इसकी कीमत।
must read:-OPPO बाजारों में जल्द पेश करेगा 300W SuperVooc फास्ट चार्जर, 5 मिनट में फोन होगा पूरा 100% चार्ज
क्या होगी भारत में POCO C51 स्मार्टफोन की कीमत
आप ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के कीमत को बताएं तो MSP की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाला POCO C51 स्मार्टफोन एक काफी सस्ता स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत भारत देश में 7,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, Poco कंपनी के तरफ से इसपर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है।
देखिये POCO C51 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को
इस हैंडसेट में 6.52 inch के HD + डिस्प्ले के साथ-साथ आप ग्राहकों को 8MP का मेन कैमरा, 5,000 mAh की दमदार बैटरी और तो और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर जैसी स्पेक्स उपलब्ध कराई जायेंगी। यंहा बताते चलें कि आने वाले इस स्मार्टफोन में आप यूजर्स को MediaTek Helio G36 SoC का चिपसेट और 7GB RAM यानी 4GB LPDDR4X RAM + 3GB वर्चुअल RAM के साथ ही 32GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा। यह हैंडसेट Android 13 के Go Edition पर रन करता है। यदि हम इसके कलर की बात करें तो लिस्टिंग के अनुसार ये फोन दो कलर- जो है ब्लू और ब्लैक में पेश होगा।
जानिए POCO C51 के फीचर्स को
आप ग्राहकों को इसमें 8MP का डुअल रियर कैमरा का सेटअप मिलेगा, जो की QVGA लेंस के साथ और एक LED फ्लैश लाइट के साथ उपलब्ध होता है। आगे इसमें 5MP के फ्रंट कैमरे दिए जाएंगे, जिसे आप अपनी बढ़िया सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। पॉवर की बात करें तो आपको इसमें 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही इस फोन की जो 5000 mAh की बैटरी है, वो उपलब्ध की जाएगी। यंहा आपके जानकारी के लिए बता दे, चार्जिंग माइक्रो-USB चार्जिंग पोर्ट के तहत होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के भी कई ऑप्शन है, जैसे- डुअल-सिम, 4G, 2.4GHz WiFi, ब्लूटूथ 5.0 और GPS।
जाने किस फोन का है ये रीब्रांडेड वर्जन
आप ग्राहकों को बताते चलें कि Poco C51 स्मार्टफोन एक Redmi A2+ स्मार्टफोन के रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद की जा रही है, जिसको पिछले हफ्ते यानी मार्च के महीने में कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। बता दें, Redmi A2+ में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ ही आपको 6.52 inch का HD+ जो की 720 x 1,600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन देता है, उसके साथ ही LCD स्क्रीन मिल रही है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग