Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन को अभी कुछ ही दिन पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह एक 5G हैंडसेट है, जिसे बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध कराया गया है। इस मॉडल को Samsung कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। आइये आगे हम आपको आज के खबर में बताते है कि इस स्मार्टफोन की क्या है कीमत और इसके साथ कौन-कौन से ऑफर्स दिए जा रहे हैं ?
क्या है Samsung Galaxy M14 की कीमत
Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है। लेकिन, ये कीमत 4GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, दूसरी तरफ इसके 6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत केवल 15,990 रुपये ही है।
must read: iPhone के नक्शेकदम पर चलेगा Nothing Phone (2), देखें क्या होगा सरप्राइज?
GALAXY पर मिल रहा फ्लैट डिस्काउंट
इस स्मार्टफोन की असल कीमत वैसे तो 17,990 रुपये है। लेकिन, आप ग्राहक इस पर इंस्टैंट सेविंग ऑफर का लुफ्त उठा सकते हैं, जो 3,000 रुपये का है। यानी इसके बाद इस हैंडसेट की कीमत केवल 14,999 रुपये ही रह जाती है। हालांकि, आपको बता दें, यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है।
जानते हैं ऑफर्स के बारे में
- यदि आप नो कॉस्ट EMI के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं, तो आपको उसपर हर महीने केवल 2253.73 रुपये ही देने होंगे।
- साथ ही, स्टैंडर्ड EMI के जरिए इस स्मार्टफोन को खरीदने पर हर महीने आपको सिर्फ 726.81 रुपये देने होंगे।
- आगे, ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आप ग्राहकों को सीधे 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
जानिए Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 inch का LCD FHD+ डिस्प्ले मिला है। साथ ही आपको इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप भी दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 50MP का है, दूसरा 2MP का है और तीसरा कैमरा भी 2MP का है।
इसके आलवा इस फोन में आपको 13MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है। बता दें, यह फोन Exynos 1330 ऑक्टा-कोर से लैस में है, जो एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फोन में आपको 6000mAH की पॉवरफुल बैटरी भी दी गई है।
latest post:
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग