आज के समय में OTT प्लेटफार्म लोगों के सर चढ़ के बोल रहा है। अगर आप सर्वे की बात करें तो आपको हर दूसरे व्यक्ती के फोन में OTT प्लेटफार्म के ऐप्स जरूर मिल जाएंगे। चाहें वो नेटफ्लिक हो या अमेजन और या फिर होटस्टार इन सभी ऐप्स को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
जबसे OTT प्लेटफार्म बाजार में आया है लोगों ने सिनेमा हॉल की तरफ जाना तो बिल्कुल छोड़ दिया है। क्योंकि आज के समय में लोग अपनी लाइफ में इतने बीसी हैं की उनके पास सिनेमा घरों में मूवीज देखने का टाइम नहीं है। इसलिए लोग कोशिश करते हैं कि कहीं जाए बिना ही उनके सामने अच्छी अच्छी मूवीज और वेब सीरीज आ जाएं।
जिसको देख कर वो अपना हल्का फुल्का टाइम स्पेंड कर सकें। आज कल के युवाओं में OTT प्लेटफार्म के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। मोबाइल से लेकर घर के टीवी तक में हर जगह उन्होंने बस OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन ले रखे हैं।
ये भी पढ़ें- OnePlus ने लॉन्च किए अपने नए इयरबड्स, जानें इयरबड्स की कीमत और खासियत।
इन सबके बीच हम आपके लिए OTT प्लेटफार्म को लेकर एक बड़ी खबर लेकर आए हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों नेटफ्लिक्स ने अपनी कुछ नई क्वालिटी लोगों के सामने पेश की हैं। नेटफ्लिक की तरफ से बताई गई नई क्वालिटी की वजह से यूजर्स अब बेहतर व्यूइंग को एंजॉय कर सकेंगे।
तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए हम आपको बताते हैं कि OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक क्या क्या नए अपडेट्स लेकर आया है।
जब आप अपनी टीवी पर नेटफ्लिक्स चालू करते हो तो आपको फिल्में और शो देखने के समय प्लेटफॉर्म आपको सबसे पहले आपकी पसंद के हिसाब से कई व्यक्तिगत सुझाव देता है। इसमें साथ ही आप नेटफ्लिक में अपने कंटेंट को ‘थम्स अप’ या ‘थम्स डाउन’ के साथ रेट कर सकते हैं, इस फीचर को आप जितना इस्तेमाल करेंगे नेटफ्लिक्स उतना ही बेहतर आपकी पसंद को समझेगा, कि आखिर उनके यूजर को क्या पसंद है और क्या नहीं।
अपने इस फीचर को और भी अपडेट करते नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक ‘डबल थम्स अप’ विकल्प अपने प्लेटफार्म पर जोड़ा है। जब Netflix पर शो या मूवी देखते समय आप इसका इस्तेमाल करेंगे, तो आपके इस इस्तेमाल से Netflix को और बेहतर फीडबैक मिलेगा। और इसकी वजह प्लेटफॉर्म आपके पसंदीदा सजेशन को आपके सामने रखेगा।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग