अगर आपके घर पर विंडो एसी है और ठंडा कम कर रहा है, तो इसके कई कारण हो सकते है। ऐसे में अब आप सोचेंगे की एसी मकैनिक को बुलाकर चेक करवा लिया जाए तो जनाब रुकिए। आप खुद से भी एसी की सारी दिक्कतों को ठिक कर सकते है। आज हम आपको ऐसे टीप्स और प्रैक्टिकल बाते बताएगे जिससे आप हजारों रुपये बचा सकते है। तो आइए जानते है Window AC की ABCD।

सबसे पहले चेक करें फिलटर

विंडो एसी के बाहर फिलटर लगा होगा है। सबसे पहले उसको चेक करें अगर वो गंदा हो चुका है तो उसको साफ करें। साफ करने का सबसे आसान तरीका जूते पॉलिश करने वाले ब्रस से उसको अच्छी तरीके से Zig Zag डाइरेक्शन में चलाए। और जब गंदगी साफ हो जाए तो एक बार फिलटर को पानी से धो ले।

window-ac-filter

अब मान लीजिए की फिलटर साफ है लेकिन फिर भी ठंडा नहीं कर रहा। तो सबसे पहले एसी के कनेक्शन को स्विच बोर्ड से हटा दें। उसके बाद एसी के दोनों साइड में लगे Screw को खोले। खोलने के बाद PC (Printed Circuit) बोर्ड में लगे वायर को एसी से अलग कर दें। इसके बाद दो लोग मिलकर एसी को अपने तरफ खीचे। खीचते ही एसी आसानी से बाहर आ जाएगा। एसी को बाहर किसी साफ जगह रखे। सबसे पहले दो प्लास्टिक को लेकर मोटर को ढक दें। ढकने के बाद पाइप से एसी को अच्छे से साफ करें। ध्यान रहे धोने के लिए किसी भी प्रकार का साबुन या सर्फ का इस्तमाल ना करें।

window-ac-cleaning

अच्छे से धोने के बाद थोड़ी दूर पर खड़े होकर देखे की जाली के आर-पार दिख रहा है या नहीं। अगर दिख रहा है तो आपको एसी बिल्कुल साफ हो चुका है। इतना होने के बाद एसी फिर से जैसे निकाला था वैसे ही सेट कर दें। फिर जैसे ही आप एसी स्टार्ट करें तो थोड़ी देर तक एसी को बिना छेड़े चलने आपको एहसास होगा की एसी पहले के मुकाबले ज्यादा ठंडा कर रहा है।

आपके जानकारी के लिए बता दें की अगर फिर भी एसी ठंडा नहीं कर रहा है तो इसका सीधा मतलब है की आपके एसी का गैस खत्म हो गया है। अगर ऐसा है तो आप मार्केट में पता करें की एसी का गैस कहां मिलता है। वहां से जाकर 1 किलो गैस लेकर आए। उसके बाद किसी भी एसी वाले को बुलाकर गैस डलवा ले। ऐसा करने से आपका लगभग 1500 रुपये बचेगा।

LATEST POSTS:-