आज के समय में लोग बहुत ही ज्यादा शॉर्ट टेंपर्ड हो गए हैं यानी की लोगों को बात बात पर बहुत गुस्सा आने लगता है। जिसकी वजह से वो दूर होकर भी एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा कर लेते हैं। वैसे तो अपने बचपन से एक कहावत सुनी है की होगी की दूर रहकर लोगों का एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ता है। लेकीन आज के ज़माने में दूर रहकर लोगों का प्यार नहीं बढ़ता, बल्कि छोटी छोटी लड़ाइयों पर अब लोगों को ब्लॉक कर दिया जाता है। ब्लॉक का नाम सुनकर आपके मन में भी कोई न कोई हलचल जरूरी हुई होगी। आजकल के सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के दौर में लोगों को कहीं न कहीं किसी ने ब्लॉक जरूर किया होगा। क्या पता आपको भी किसी ने ब्लॉक किया हो और आपको पता भी न हो।

आज से दस साल पहले की बात करें तो लोगों की जेब में मोबाइल फोन तो था। लेकिन एक दूसरे से जुड़ने के लिए, लेकिन आज के समय में मोबाइल फोन एक दूसरे को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम करता है। फिर चाहें लोगों का कनेक्शन सोशल मीडिया के जरिए टूटे या मोबाइल फोन से ही ब्लॉक कर दिया जाए।

वैसे तो ब्लॉक करने का ऑप्शन एक सेफ्टी के तौर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी कभी लोग उन नंबर्स को या लोगों को ब्लॉक कर देते हैं। जो उन्हें कॉल करके या मैसेज करके परेशान करते हैं। जिनको ब्लॉक करना बिल्कुल ठीक है।

ये भी पढ़ें- Netflix के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तरह आपकी पसंद का ध्यान रखेगा स्ट्रीमिंग कंपनी

वहीं इसका दूसरा पहलू देखा जाए तो कभी कभी लोग आवेश में आकर अपने दोस्त रिश्तेदार या मां बाप को ही अपने फोन से ब्लॉक कर देते हैं। और जब वो आपको कॉल करते हैं और आपसे बात नहीं हो पाती तो उनकी चिंता बढ़ जाती हैं की आखिर उनका फोन लग क्यों नहीं रहा, बहुत कम लोग हैं जिन्हें समझे में आता है कि उनका नंबर सामने वाले व्यक्ति ने ब्लॉक कर रखा है या नहीं।

अगर आपके साथ भी ऐसी ही कोई समस्या है की आप किसी को कॉल करते हैं तो बात नहीं हो पाती और आपको भी कुछ समझ नहीं आ रहा है की आखिर हो क्या रहा है? तो आपको हम अपने इस आर्टिकल में नंबर ब्लॉक है या नहीं इसकी पूरी जानकारी देंगे।

सबसे पहले आप फोन पर कॉल करके पता लगा सकते हैं की आपका नंबर ब्लॉक है या नहीं अगर आपकी कॉल एक बार रिंग एक बार देकर कट जाए या पूरी रिंग नहीं जाए तो समझ जाइए आपका नंबर ब्लॉक किया हुआ है।

कॉल करने के अलावा आप वॉइसमेल भेजकर भी चैक कर सकते हैं की आपका नंबर ब्लॉक किया हुआ है या नहीं, वॉइस मेल करने के बाद अगर कुछ दिनों तक आपको कोई रेस्पॉन्स नहीं आता है तो समझ जाइए की आप ब्लॉक हो चुके हैं।

Latest Post-