आज के समय में लोग एक दूसरे से मिलना जुलना बहुत कम पसंद करते हैं, हर को बस अपने पर्सनल स्पेस में जीना पसंद करता है। यही कारण है की अब लोग अपने घरवालों से या रिश्तेदारों से ज्यादा मिलना पसंद नहीं करते हैं, और उनका कॉल या मैसेज आए तो उससे भी अवॉइड करते हैं।
लेकिन आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग दूसरे से कनैक्ट होते हैं, बात अगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म को करें तो कई ऐसे प्लेटफार्म है जोकि बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, जैसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम, यह वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जहां लाखों करोड़ो की संख्या में लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
आज के सोशल मीडिया के दौर में भी भले ही लोग एक दूसरे से फॉलोअर्स और फ्रेंड्स बनाने के चक्कर में जुड़े हों,लेकिन वो फिर भी एक दूसरे से बात करना पसंद नहीं करते हैं।
कई बार ऐसा होता है की अपने फॉलोअर्स बढ़ने के लिए और अकाउंट की रीच बढ़ाने के लिए लोग नॉन और unknown लोगों की रिक्वेस्ट को मंजूरी दे देते हैं। लेकिन उनकी से तरफ से आए हुए मैसेज या कॉल का रिप्लाई नहीं देना चाहते हैं।
अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो यह प्रोब्लम आपकी भी हो सकती है, की आप अपने अकाउंट को चलाना तो चाहते हैं लेकिन किसी से बात नहीं करना चाहते हैं, या फिर उनके मैसेज केवल पढ़ना चाहते है, और रिप्लाई नहीं देना चाहते।
ये भी पढ़ें- iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, जानें क्या है वजह
खैर आज हम अपने इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम को लेकर कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करने से आप सेंडर के मैसेज बिल्कुल आराम से पढ़ सकेंगे और सामने वाले को पता भी नहीं लगेगा की अपने इनबॉक्स ओपन किए बिना ही उनकी तरफ से सेंड किए गए मैसेज को पढ़ लिया है।
नॉर्मली आप जब इंस्टाग्राम पर किसी के मैसेज को पढ़ते हैं या इनबॉक्स ओपन कर लेते हैं, तो सामने वाले यूजर्स को पता लग जाता है की अपने उसके मैसेज पढ़ लिए हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम पर सामने वाले के इनबॉक्स में भी आपने मैसेज के नीचे seen टैग नजर आने लगता है। जिसे उसे पता पीजी जाता है की उसका मैसेज seen हो गया है।
अगर आप सामने वाले व्यक्ति को seen की जानकारी नहीं देने चाहते है और मैसेज पढ़ना चाहते हैं, तो आप नोटिफिकेशन के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोटफिकेशन की मदद से आप मैसेज को पूरा पढ़ने के लिए आपको भेजे गए मैसेज पर नीचे की ओर स्वाइप करना है। ऐसा करने से आप बहुत ही आसानी से मैसेज seen किए बिना मैसेज पढ़ सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर सैंडर ने back to back कई मैसेज भेजे हैं, तो आप पूरी तरह भेजे गए मैसेज को नहीं पढ़ सकते हैं।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग