Huawei कंपनी ने अपने नए टैबलेट मेटपैड सी7 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, Huawei Matepad C7 एक बिजनेस-फोकस्ड वाला टैबलेट है। और इस हुवावे मेटपैड में यूजर्स को काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इस टैबलेट में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज और साथ ही स्टायलस सपोर्ट जैसे फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गे हैं। तो अगर आप भी अपने लिए एक किफायती और बढ़िया टैबलेट के तालाश में हैं तो, ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते बैं या फिर इसे खरीदने का मन बना रहे हैं, तो चलिए इससे पहले आपको बता देते हैं, इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तक की कंप्लीट डिटेल के बारे में। जिससे की आपके लिए एस टैबलेट को खरीदना आसान हो जाएगा।
Huawei MatePad C7 स्पेसिफ्केशन्स
अब अगर सबसे पहले बात करें हुवावे मेटपैड सी7 टैबलेट में कंपनी द्वारा दी गई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो इसमें कंपनी ने अपने यूजर्स को 10.95 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल उपल्ब्ध कराया है। और इस डिस्प्ले के चारों तरफ आपको पतले बेज़ल देखने को मिलते हैं। और इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 का है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है। और बात करें रेजॉलूशन की तो वह 2560 x 1600 पिक्सल है। और इसकी डिस्प्ले की पिक्सल डेनिटी 275 पीपीआई की है। इसके साथ ही आपको बता दें कि ये डिवाइस HarmonyOS 2 के साथ मार्केट में आता है। और इसके अलावा 2nd जेनरेशन हुवावे M-पेंसिल इसे सपोर्ट करती है। और साथ ही आपको डिवाइस में हुवावे स्मार्टफोन से फाइल ट्रांसफर के अलावा स्क्रीन मिररिंग और एक्सटेंडेड डिस्प्ले से लेकर स्पिलिट स्क्रीन सपोर्ट भी मिलता है।
हुवावे के इस टैबलेट में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मोबाइल प्लैटफॉर्म कंपनी द्वारा दिया गया है। इसके अलावा टैबलेट में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की बिल्ट-इन स्टोरेज भी यूजर्स को दी गई है। बता दें, कि इस डिवाइस की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। वहीं, अब बात की जाए इसमें मिलने वाले बैटरी बैकअप की तो हुवावे मेटपैड सी7 को पावर देने के लिए इसमें 7250mAh की बैटरी कंपनी द्वारा दी गई है जोकि 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अब अगर बात करें फोटोग्राफी की तो हुवावे मेटपैड सी7 में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज वाला Leica Leitz Phone 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स पूरी…!
और साथ ही इस टैबलेट में यूजर्स को 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा इस टैबलेट में कंपनी ने आपको Histen 7.0 ऑडियो सपोर्ट, क्वाड स्पीकर्स, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 एएक्स, फेस अनलॉक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इस टैबलेट का डाइमेंशन 253.8 x 165.3 x 7.25 मिलीमीटर का है और इसका वज़न 485 ग्राम तक है।
Huawei MatePad C7 कीमत
अब अगर बात करें इस टैबलेट की कीमत के बारे में तो, हुवावे मेटपैड सी7 टैबलेट की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। और इस बिजनेस टैबलेट की बिक्री जल्द ही जापान के मार्केट में शुरू होने की उम्मीद है।
Latest posts:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग
- क्या आप भी गलती से सॉफ्टवेयर अपडेट को कर देते हैं स्किप? तो अपने स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग
- जल्द लॉन्च होगा iPhone 15, यूजर्स इन खास बदलाव की का रहे हैं उम्मीद
- WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है नया फीचर,यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकेंगे HD फोटो
- Motorola के इस प्रीमियम फोल्डेबल पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानें क्या है खास ऑफर्स
- Meta के Threads ने दो नए फीचर्स किए पेश, यूजर्स के लिए ऐसे होगा यूजफुल