अक्सर हम अच्छी AC को खरीदने में गलती कर देते हैं। ऐसे में कई बार तो लोग सस्ते के चक्कर में धोखा भी खा लेते हैं और फिर उन्हें अपने खराब व न सोच-समझकर लिए हुए निर्णय के कारण जिंदगीभर पछताना पड़ता है।
दरअसल, AC खरीदते वक्त आप ग्राहकों को कुछ खास बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे आपके AC चलाने पर भी आपका बिजली का खर्चा कम ही आए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप ग्राहक सस्ते में AC तो खरीद लेंगे। लेकिन, ज्यादा बिजली बिल के कारण उसे यूज नहीं कर पाएंगे।
Star Rating
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी यानी BEE की तरफ से एनर्जी सेविंग के हिसाब से कई AC पर कई सारे स्टार रेटिंग दी गई होती हैं। बता दें, सबसे अच्छी स्टार रेटिंग AC के मामले में 5 की होती है।
जबकि वहीं एक तरफ 1 स्टार रेटिंग वाले AC को सबसे खराब माना जाता है। यदि आप 1 स्टार रेटिंग वाली AC को खरीद लेते हैं, तो यह AC सस्ती तो आयेगी ही, लेकिन आप ग्राहकों को हर महीने अपने बिजली बिल को ज्यादा भरना होगा।
must read: मिनटों में बड़े से बड़े कमरे हो जाएंगे शिमला जैसे ठंडे, जाने इन कमाल के Air Cooler AC के बारे में
Star Rating AC
BEE के रिपोर्ट के अनुसार 5 स्टार रेटिंग AC 1 स्टार रेटिंग वाली AC के मुकाबले 20 से 22% बिजली की बचत करने में सक्षम है। इसका ये मतलब है कि यदि आपकी 1 स्टार रेटिंग वाली AC 200 यूनिट की बिजली की खपत करती है, तो आपकी 5 स्टार रेटिंग वाली AC 160 यूनिट की बिजली की खपत करेगी।
वहीं यदि एक यूनिट की कीमत 8 रुपये है, तो हर महीने आपके 320 रुपये की बचत पक्की है। ऐसे में यूजर्स को हमेशा ही 5 स्टार रेटिंग वाली AC को खरीदकर अपने घर लाना चाहिए।
Inverter AC
आप ग्राहकों को हमेशा ही इन्वर्टर AC को खरीदना चाहिए। ऐसा इसीलिए क्योंकि इन्वर्टर AC में आपका AC एक वेरिएबल स्पीड के कंप्रेसर पर चलता है, जिससे कम्प्रेसर ज्यादा से ज्यादा एनर्जी को एफिशिएंट करता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसका मतलब ये है कि यह इन्वर्टर AC ठंडी हवा के साथ-साथ बिजली की भी कम खपत करता है। साथ ही साथ इनके ऑन हो जाने पर भी ये शोर कम करता है। इसके अलावा यह इन्वर्टर AC बाकी AC के मुकाबले में ज्यादा कूलिंग देती है।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग