कोरोनाकाल के बाद लोगों को किसी चीज की आदत पड़ी हो या ना पड़ी हो, लेकिन उन्हें साफ सफाई और स्वच्छ रहने की आदत जरूर हो गई है। हर समय सैनिटाइज करना और अपने हाथों को धोते रहना यह सारी चीजें लोग अब आमतौर पर करने लगे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी ना हो और ना ही कोई परेशानी हो।
लेकिन इतना सब करने के बाद भी हम आपसे कहे कि कीटाणु आपका पीछा नहीं छोड़ रहे तो? या आप जहां भी जाते हैं बैक्टीरिया आप अपने साथ लेकर जाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं।
आज के समय में लोग वॉशरूम जाते हैं तो अपना मोबाइल फोन अधिकतर अपने साथ ही लेकर जाते हैं, और यही कारण है कि वो बीमारी का शिकार हो रहे हैं। स्वच्छता के एक अध्ययन में पता लगा है कि 10 में से करीब 6 लोग अपना फोन वॉशरूम लेकर जाते हैं। खासकर वह लोग जो नई उम्र के हैं। वॉशमरू में लंबा समय बिताने के लिए नई उम्र के बच्चे या लोग वॉशरूम में फोन को अपने साथ लेके जाते हैं, और यही कारण है कि लाखों बार हाथ धोने के बाद भी उनके फोन पर कई तरह के कीटाणु रह जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Samsung कंपनी जल्द ला रही है Monster Display वाला स्मार्टफोन, सामने आई ये खास जानकारी…
नॉर्ड वीपीएन के अध्ययन के अनुसार करीब 61% लोगों ने स्वीकार किया है कि वह वॉशरूम में जाकर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, और वहां सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हैं। वैसे यह बात सुनने और देखने में काफी मामूली लगती है, लेकिन क्या आपको पता है कि वाशरूम में मोबाइल फोन ले जाने से आप कितने खतरे को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं?
नॉर्ड वीपीएन की रिसर्च में आगे बताया गया है कि एक चौथाई यानी की (24.5%) अपने दोस्तों को मैसेज या कॉल करके वाशरूम में टाइम बिताते हैं।
जान के लिए खतरा हो सकती है ये आदत
स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना भी एक बेकार आदत में देखा जाता है। लेकिन इससे भी खतरनाक बात यह है कि यह आदत स्मार्टफोन को घातक बैक्टीरिया के रूप बदल देती है। वाशरूम में जाकर लोग जैसे ही टॉयलेट सीट पर बैठकर व्यस्त हो जाते हैं। वैसे ही बैक्टीरिया और कीटाणु भी उनके हाथों के जरिए मोबाइल फोन की सतह पर अपना रास्ता ढूंढ लेते हैं, और फिर यही बैक्टीरिया मुंह,आंखों और नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं और इसी वजह से लोगों की तबीयत खराब हो जाती है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग