आज के दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन होना बहुत ही लाजमी है। लोग महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते स्मार्टफोंस को लेना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
स्मार्टफोन की कीमत की बात करें। तो शायद उसकी कोई लिमिट नहीं होगी। ज्यादा से ज्यादा लोग लाख, दो लाख, तीन लाख और उससे भी अधिक रेट में स्मार्टफोन करना खरीदना पसंद करते हैं। तो वहीं जिनका बजट कम होता है वह भी 5000 से शुरू होने वाले स्मार्टफोन को अपने साथ रखते हैं, कहने का तात्पर्य यह है कि आज के समय हर किसी के पास स्मार्टफोन होना बहुत ही आम बात हो गई है।
इन सबके साथ एक चीज और भी है कि हर किसी का स्मार्टफोन चलाने का अपना तरीका बिल्कुल अलग होता है। कोई स्मार्टफोन सिर्फ कॉल के लिए यूज करता है, कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए यूज करता है या कोई किसी अन्य चीज के लिए या फिर कोई सिर्फ प्रोफेशनल काम के लिए ही अपने फोन का इस्तेमाल करता है। यह तो हुई पूरे फोन को इस्तेमाल करने की बात।
लेकिन कई बार ऐसी सिचुएशन हो जाती है कि लोगों को एक हाथ से टाइप करने की जरूरत पड़ जाती है। कई लोग एक हाथ से टाइप कर लेते हैं और कई लोग एक हाथ से टाइप नहीं भी कर पाते हैं। क्योंकि हर स्मार्टफोन के कीपैड का सिस्टम अलग-अलग होता है।
अगर आप भी एक हाथ से ही टाइपिंग करना चाहते हैं और दूसरे हाथ को फ्री रखना चाहते हैं या फिर मान लीजिए कि आपको एक हाथ से टाइपिंग करना है और दूसरे हाथ से पेन पेपर से कुछ लिखना है। तो आप यह काम कर सकते हैं। तो चलिए ज्यादा देश ना करते हुए हम आपको बताते हैं कि आपके गूगल कीपैड पर ऐसा कौन सा ऑप्शन है जिसके जरिए आप एक हाथ से टाइपिंग कर सकते हैं।
ऐसे करें स्मार्टफोन में एक हाथ से टाइपिंग
बता दें कि, इस सेटिंग के साथ आप अपने स्मार्टफोन को एक हाथ से कैरी कर टाइपिंग कर सकते हैं । जैसे ही आप अपने फोन के कीबोर्ड में इस सेटिंग को इनेबल करेंगे। उसके साथ ही आपके कीबोर्ड का साइज छोटा हो जाएगा।
आपके स्मार्टफोन में कीबोर्ड का साइज इतना छोटा हो जाएगा कि आप अंगूठे से टाइपिंग के लिए वर्ड तक आसानी से पहुंच जाएगा। यानी कि आपको सारी उंगलियां का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ एंड्रॉइड फोन में गूगल कीबोर्ड के वन हैंडेड टाइपिंग मोड की सुविधा डिफॉल्ट में ही मिल जाती है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग