आज का समय सोशल मीडिया का है और सोशल मीडिया के इस दौर में बच्चे हो या बड़े हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है, या हम यह कहें कि उनको इनकी आदत लग गई है।

बात अगर टॉप मोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की करें। तो उसमें व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का नाम जरूर शामिल होगा। ये तीन ऐसे प्लेटफॉर्म्स है जहां पर लाखों करोड़ों यूजर्स है जोकि इसका दिन रात इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करते रहते हैं, और प्लेटफार्म को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाते रहते हैं।

अपने अपने प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इंगेज रखने के लिए सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कुछ न कुछ नई ट्रिक को यूज करते रहते हैं। चाहें वह व्हाट्सएप हो instagram हो या फिर फेसबुक हो। अगर हम व्हाट्सएप की बात करें तो व्हाट्सएप भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ खास पेश करता रहता है। ताकि उनका यूजर बेस बरकरार रहे। वहीं फेसबुक भी अपने यूजर्स को बेहतर क्वालिटी की वीडियोस और अन्य और फैसिलिटी देता है।

वहीं बात अगर इंस्टाग्राम की करें तो व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों को मिला दो। तो इन दोनों का सार बनता है ’इंस्टाग्राम’

इंस्टाग्राम पर यूजर्स को मैसेज करने से लेकर कॉल करने तक, वीडियो पोस्ट करने से लेकर रील शेयर करने तक। हर तरह की सुविधा मिलती है, यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर मिलियंस यूजर्स एक्टिव रहते है। इतना ही नहीं वह इंस्टाग्राम से लाखों करोड़ों की कमाई भी करते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं या आप इंस्टाग्राम को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंस्टाग्राम जल्द ही कुछ नए फीचर्स लॉन्च करने वाला है कौन से हैं यह फीचर्स चलिए हम आपको बताते हैं।

साउंडट्रैक ऑन फोटो केरासेल

पहला फीचर जो इंस्टाग्राम आने वाले समय में अपडेट कर सकता है उसका नाम है साउंडट्रैक ऑन फोटो केरासेल इस फीचर की मदद से यूजर्स को फोटो केरासेल में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा मिलेगी। वैसे तो आपको पता होगा कि इससे पहले इंस्टाग्राम ने नोट्स फीचर में भी म्यूजिक जोड़ने की सुविधा यूजर्स को दे रखी है।

कोलैबरेशन ऑन पोस्ट और रील

इंस्टाग्राम जो दूसरा फीचर अपडेट करने जा रहा है उसमें यूजर्स को काफी फायदा मिल सकता है बता दे की अब इंस्टाग्राम यूजर्स को केरासेल, रील और पोस्ट कोलैबरेशन के लिए तीन दोस्तों को इनवाइट करने की सुविधा मिल जाएगी। दोस्त आपसी सहमति के साथ कंटेंट को हर कोलैबरेटर के ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं।

Latest Post-