Apple की तरफ से अब आप ग्राहकों को iOS 17 सॉफ्टवेयर को मार्केट में रोलआउट कर दिया गया है। इसका ऐलान WWDC 2023 के इवेंट में हुआ था। साथ ही साथ Apple ने एक नया 15 inch का मैकबुक एयर और नया मैक स्टूडियो लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आने वाले दिनों में iPhone यूजर्स को अब iPhone में एक और नए फीचर्स और साथ में iPhone यूजर्स को भी एक शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा।
मिल सकते हैं ये कमाल के फीचर्स
यदि अब नए फीचर की बात करें, तो iOS 17 अपडेट में आप यूजर्स को वॉइसमेल का रियल टाइम ट्रांसलेशन वाला फीचर मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यदि आपको कोई कोरियाई वॉइस मेल मिला है, तो आप उसे हिंदी में ट्रांसलेट करके उसका जवाब दे सकेंगे। आगे, यदि इंटरनेट नहीं है, तो फिर भी आराम से रियल टाइम मैप का यूज किया जा सकेगा।
कब तक मिल सकता है iOS 17 अपडेट
iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट को आने वाले सितंबर महीने के बीच में सबसे पहले iPhone के सभी स्मार्टफोन्स में रोलआउट किया जा सकता है। बता दें, आगामी सितंबर में अभी लॉन्च होने वाले iPhone 15 स्मार्टफोन में लेटेस्ट iOS 17 का अपडेट दिया जाएगा। इसी के साथ ही बाकी iPhone यूजर्स के लिए भी जल्द ही iOS 17 के अपडेट को रोलआउट कर दिया जाएगा।
must read: 15,499 रुपये में इस iPhone को ले आएं घर, Flipkart का स्पेशल ऑफर, ग्राहक ऑफर देख बोले…
जानिए क्या है iOS 17 के टॉप फीचर
- लेटेस्ट iOS 17 अपडेट में अब नया लाइव वॉइस मेल फीचर दिया जाएगा। साथ ही साथ लाइव ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी मिलेगा। यानी इसका ये मतलब है कि आप यूजर्स किसी भी अपनी पुरानी रिकॉर्डिंग को रियल टाइम में ट्रांसलेशन करने के लिए बेस्ट रहेंगे।
- इसमें एक और नया फीचर है, जो FaceTime वाला फीचर है। बता दें, इसमें ये होगा कि यदि आपका किसी ने कॉल को मिस कर दिया है, तो यह फीचर अपने आप एक वोडियो मैसेज भेज देगा।
- इसमें iMessages के सर्च फिल्टर को भी अपडेट किया गया है। जिसका ये मतलब है कि यूजर्स अब बस स्वाइप करके ही रिप्लाई दे सकेंगे। इसके अलावा इसमें आपके ऑडियो मैसेज को ऑटोमेटिकली ट्रांसक्राइब करने का फीचर है।
- अब आप यूजर्स इस नए iOS 17 अपडेट में भी iMessage में भी अपने लोकेशन को शेयर कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं, इस अपडेट के हेल्प से ऑफलाइन मोड में भी अब मैप्स का यूज हो सकेगा। iPhone यूजर्स अब किसी भी फोटो से अपने सब्जेक्ट के स्टिकर को बना सकेंगे और तो और मोशन फोटो का यूज करके भी लाइव स्टिकर्स को बना सकेंगे।
- इसमें यूजर AirDrop का इस्तेमाल करके किसी नए यूजर के साथ फ़ोन नंबर को स्वैप कर सकता है। नंबर और ईमेल के पतों को शेयर करने के लिए आपको बस इतना ही करना होगा कि सब फोन को एक साथ में ही लाएं।
जानते हैं किसे मिलेगा अपडेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, iOS 17 अपडेट केवल iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11, iPhone 12 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 14 सीरीज वालों को ही मिलेगा।
latest post:
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग