अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं तो आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक को बखूबी जानते होंगे।

इन तीनों ही प्लेटफार्म ने दुनिया में धूम मचा रखी है। बात अगर व्हाट्स को करें या फिर इंस्टाग्राम की। इन सभी पर आपको अच्छा खासा यूजरबेस मिल जाएगा। शायद आपको लगता होगा की आजकल रील्स का जमाना है तो इंस्टाग्राम का यूजर्स बसे सबसे ज्यादा होगा।

लेकिन को जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं, वो आपके विचार को बिल्कुल बदल देगा। दरअसल इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को पीछे छोड़ते हुए फेसबुक ने बाजी मार ली है। वैसे तो हर किसी को पता है की फेसबुक पर लोगों का काफी यूजर्स बेस है। लेकिन ये किसी को नहीं पता होगा की फेसबुक का यूजर बेस दुनियाभर में करीब 40 प्रतिशत है।

जी हां, हाल ही में मेटा ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही के दौरान बताया कि बीते महीने यानी की 30 जून तक हर महीने तीन अरब से ज्यादा लोग यानी की पुरे वर्ल्ड दुनिया की लगभग 40% से ज्यादा की पॉपुलेशन फेसबुक यूज़ करती है।

ये भी पढ़ें- Twitter से उड़ी ब्लू कलर की चिड़िया, नए Logo X ने किया चिड़िया को रिप्लेस।

इसके साथ ही जानकारी दी की हर साल करीब 6% की बढ़ोतरी फेसबुक पर देखी जा रही है। इतना ही नहीं फेसबुक के लिए हर महीने यूजर्स बढ़ोतरी की लगातार चौथी तिमाही पर बरकरार है।

इसके साथ ही रिपोर्ट में या भी जानकारी दी गई कि फेसबुक पर एक्टिव यूजर्स की संख्या में भी कमी आई है। ऐप के ज्यादातर नए यूजर्स अमेरिका और कनाडा को छोड़ कर अन्य जगहों से आए हैं। इन सबसे यह संकेत मिलता है कि फेसबुक की लोकप्रियता उसके घरेलू बाजार में स्थिर यानी की रुक सकती है। इसके साथ ही बता दें कि फेसबुक की मैन कंपनी मेटा ने घोषणा कर बताया है कि उसके अन्य ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, मैसेंजर और थ्रेड्स में हर महीने एक्टिव यूजर्स की संख्या 30 जून तक लगभग 3.9 बिलियन तक पुरे दुनिया में पहुंच गई है, जो कि अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

इसके साथ ही बता दें कि मेटा ने 5 जुलाई को एक एप को लॉन्च किया था जिसका नाम थ्रेड्स है। मेटा ने इस एप को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी के रूप में इसको लॉन्च किया था, और लॉन्च होते ही इस ऐप ने अपने पहले पांच दिनों के अंदर 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स बना लिए। इसी महीने आई एक रिपोर्ट के अनुसार Meta Threads को सबसे ज्यादा डाउनलोड भारत में किया गया था।

Latest Post-

Ritesh Singh

रीतेश सिंह को मीडिया क्षेत्र में लगभग 12 साल का अनुभव प्राप्त है। HCL जैसे मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों (Gadgets 360, Ajtak) के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 2 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रहे हैं। रितेश का मकसद टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन स्टोरी को लोगों तक पहुंचाना है।