ऑनलाइन ऐप्स पर प्यार ढूढ़ने के चक्कर में आप लोग भी कहीं धोखा न खा जाएं। आपको बता दें कि इन दिनों लगभग सभी डेटिंग साइट पर जमकर फ्रॉड किया जा रहा है। जी हाँ, डेटिंग ऐप्स जैसे कि बंबल ऐप पर कई महिलाएं इस ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम भी दे रही हैं।
बता दें, जिसमें वो एक पार्टनर की तलाश करती हैं और उससे ऑनलाइन संपर्क करती हैं। संपर्क में आ जाने के बाद उस व्यक्ति को झूठे केस में फँसाने की धमकी दे कर उनसे पैसे लूट लेती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी एक ऐसा ही मामला दिल्ली से लगे गुरुग्राम में देखने को मिला है, जहां एक व्यक्ति ने बंबल पर अपना अकाउंट बनाया और ऑनलाइन प्यार ढूढ़ने के चक्कर में उस ऐप पर उसकी मुलाकात एक लेडी लव से हुई, जिसने उससे ऑनलाइन प्यार का झांसा देकर पूरे 2 लाख रुपये लूट लिए।
जाने कैसे फ्रॉड को दिया करती थी अंजाम
PTI यानी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में बिहार की मूलरूप निवासी एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें, ये महिला और इसके साथी ने अब तक ऐसे करीबन 12 लोगों को अपने ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए इस मामले के बारे में बताया जाए तो यह महिला बंबल ऐप से अंजान लोगों को अपने साथ जोड़ा करती थी। जोड़ने के बाद ये महिला उस अंजान व्यक्ति से बातचीत किया करती थी।
कुछ दिनों तक बात करने के बाद वो उस व्यक्ति को अपने साथ हुए झूठे बलात्कार और छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देती और उसके बदले उन लोगों से लाखों पैसे माँगा करती थी। हालांकि, ऐसे मामले में ज्यादातर लोग पुलिस की कार्रवाई और FIR से बचने के लिए इस महिला पैसे दे दिया करते थे। लेकिन, इस बार की शिकायत पर पुलिस ने उस महिला और उसके साथी को पकड़ लिया है।
must read: Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन की सेल की हुई शुरूआत, 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट
मामले की दर्ज हुई FIR
आपको बता दें, इस मामले में हरियाणा के मूलरूप निवासी महेशा फोगाट की शिकायत पर FIR दर्ज हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि महेश फोगाट हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस मामले के आरोपी की पहचान बिहार की रहने वाली बिनीता कुमारी के रूप में की गई है, जो एक शहर में एक आईटी कंपनी में काम करती हैं।
आप न करें ऐसी गलतियां
- बंबल जैसी अन्य और डेटिंग साइट या ऐप्स पर हमेशा आप वेरिफाई प्रोफाइल से ही संपर्क करें।
- ऐसे ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर धमकी देने, डराने या फिर यौन उत्पीड़न जैसे अन्य काम न करें।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग