Meta ने आखिरकार ट्विटर को टक्कर देने के लिए अपने thread ऐप को लॉन्च कर दिया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की टक्कर में लॉन्च किए गए इस ऐप ने तहलका मचा दिया है।

बता दें कि लॉन्चिंग के महज कुछ घंटों के अंदर ही Thread एप पर 20 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए हैं, यानी कि 20 से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। वहीं महज 20 घंटों के अंदर इस ऐप पर लोगों की संख्या करोड़ों में हो गई है। Meta का यह ऐप लॉन्च होते ही टि्वटर को कड़ी टक्कर दे रहा है।

बता दें कि इस ऐप पर ज्यादातर आने वाले लोग इंस्टाग्राम से जुड़े हुए हैं। यानी कि इस ऐप का वायरल होने का मैन रीजन इंस्टाग्राम है। वहीं माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को एक करोड़ की संख्या पार करने में करीब 2 साल से ज्यादा का समय लगा था।

लेकिन Meta के thread ने तो कुछ ही घंटो में ऐसा कमाल करके दिखा दिया है। लॉन्चिंग के कुछ घंटों में ही यह एक प्लेटफार्म ट्विटर का किलर बन गया है।

Thread की अचानक से बढ़ती लोकप्रियता देखकर लोग इसे टि्वटर किलर भी कहने लगे हैं। इतना ही नहीं लॉन्च होने के बाद यह ब्रिटेन और अमेरिका में एपल के फोन में डाउनलोड होने वाला टॉप थर्ड एप बन गया है।

ये भी पढ़ें- Netflix के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तरह आपकी पसंद का ध्यान रखेगा स्ट्रीमिंग कंपनी

बता दें कि Threads के अब तक 50 मिलियन से ज्यादा के यूजर्स हो चूकें हैं, इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म की लोकप्रिय फोटो और वीडियो की शेयरिंग और इंस्टाग्राम से बड़ी है।

इंस्टाग्राम के यूजर्स का किया उपयोग अगर आप भी Meta के नए एप threads को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसको यूज करने के लिए इंस्टाग्राम से साइन अप कर सकते हैं। अचानक इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का हिट होने का कारण 2.35 बिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम के सक्रिय यूजर्स हैं।

मेटा के थ्रेड्स की इस लोकप्रियता की वजह से ट्विटर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने लगा है। बीते कुछ दिनों पहले ही ट्विटर के नियुक्त सीईओ ने एक बयान जारी कर threads के लिए मेटा पर मुकदमा करने की धमकी दी थी।

खैर अब आगे देखना होगा कि ट्विटर और मेटा के बीच छिड़ी यह जंग कहां तक जाती है? क्या Meta का thread सच में ट्विटर को पीछे कर देगा या ट्विटर अपनी शाख बचाने में कामयाब रहेगा।

Latest Post-