अगर आज के इस आर्टिकल में हम आपसे ये कहें कि आप केवल 549 रुपये में MOTOROLA G13 स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे, तो क्या आप हमारी बात पर विश्वास करेंगे? नहीं न! लेकिन, आपको हमारी बात पर विश्वास करना होगा क्योंकि Flipkart पर आप ग्राहकों को एक ऐसा शानदार डील मिल रहा है, जिसके जरिए आप MOTOROLA G13 स्मार्टफोन को महज 549 रुपये में अपने नाम कर सकते हैं। साथ ही इस मोबाइल के साथ में आपको 9,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। आइये जानते हैं इस ऑफर के साथ ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन को और डिटेल में।
must read:-खुशखबरी! Xiaomi, OnePlus और Motorola पर मिली 10 हजार रुपये की छूट! देखें नई रेट लिस्ट…
MOTOROLA G13 Price
MOTOROLA G13 के 4GB RAM और 128 GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत महज 13,999 रुपये है, जिसपर आप कस्टमर 28% के डिस्काउंट के बाद और कम कीमत यानी सिर्फ 9,999 रुपये में इस हैंडसेट को अपने घर ले जा सकते हैं।
MOTOROLA G13 Bank Offers And EMI
यदि आप ग्राहक इस हैंडसेट को Flipkart Axis बैंक कार्ड के तहत खरीदेंगे तो भी इसपर आपको अच्छा खासा ऑफर दिया जाएगा। इसके साथ ही आप कस्टमर को 5% का कैशबैक तुरंत मिल जाएगा। हालांकि, आप चाहें तो MOTOROLA G13 स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको केवल हर महीने 352 रुपये खर्च करने होंगे।
MOTOROLA G13 Exchange Offers
इस फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर का भी मौका मिल रहा है, जिसमें आप यदि अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको पूरे 9,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। वंही यदि आप इस पर पूरे एक्सचेंज वैल्यू को लेने में सक्षम हैं तो आपको यह फोन महज 549 रुपये में मिल सकता है।
MOTOROLA G13 Features
इस फोन में 6.5 inch का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 4 GB RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कि गई है। वंही फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेट दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 50 MP का, दूसरा 2 MP का है और आखिरी में तीसरा 2 MP का मिला है। लेकिन आपके सेल्फी के लिए इस फोन में 8 MP का फ्रंट सेंसर भी मिलेगा। इतना ही नहि, पॉवर के लिए इसके साथ ही 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जो Helio G85 प्रोसेसर से लैस होता है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग